Breaking News

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त कुख्यात बदमाश एवं ड्रग माफिया शेखर सोनकर सहित 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में 10 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 1 लाख रूपये का एवं वैगनार कार जप्त श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी न्यूज

 मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त कुख्यात बदमाश एवं ड्रग माफिया  शेखर सोनकर सहित 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

10 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 1 लाख रूपये का एवं वैगनार कार जप्त

श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी न्यूज

  

  पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पंु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।

      आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल तथा उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना कुण्डम की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त कुख्यात बदमाश एवं ड्रग माफिया शेखर सोनकर सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 किलो 500 ग्राम गांजा मय वैगनार कार के जप्त करने मे सफलता प्राप्त हुई है।

                              थाना प्रभारी कुण्डम श्री प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि आज दिनॉक 29-09-2021 को विश्वसनीय मुखबिर से क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि वैगनार कार क्रमंाक एमपी 20 जीए 3741 में थाना हनुमानताल का निगरानी बदमाश शेखर सोनकर अपने 2 साथियो के साथ भारी मात्रा में गांजा लेकर कुण्डम से बघराजी की ओर जा रहा है, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये क्राईम ब्रांच एवं कुण्डम पुलिस के द्वारा ग्राम नारयणपुर में नारायणपुर पुलिया के पास घेराबंदी की गयी, कुछ ही देर बाद, मुखबिर के बताये नम्बर की वैगनार कार आती हुई दिखी जिसे घेराबंदी कर रोका गया, कार में 1 व्यक्ति एवं 2 युवक सवार थे, नाम पता पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम शेखर पिता अशोक सोनकर उम्र 38 वर्ष निवासी सिंधी कैंप शुक्ला जी का बाडा हनुमानताल एवं युवकों ने अपने नाम सौरभ चित्तार पिता वीरेन्द्र चित्तार उम्र 19 वर्ष निवासी भानतलैया बडी खेरमाई मंदिर के पास हनुमानताल एवं सनी बेन पिता भारत बेन  उम्र 19 वर्ष निवासी सिंधी कैंप मरही माता मंदिर के पास हनुमानताल बताये, जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाश ली जो ड्राईवर सीट के नीचे एक बोरा रखा मिला जिसे चैक किया तो  बोरे के अंदर पॉलीथीन से पैक किये हुये पैकिटो मे मादक पदार्थ गांजा रखा मिला जो तौल करने पर 10 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 1 लाख रूपये का होना पाया गया, जिसे जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध थाना कुण्डम में धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

See also  चाकू अड़ाकर नगदी रूपये छीनने वाले तीनों लुटेरों को चंद घंटों में भेड़ाघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार, श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर

                         उल्लेखनीय है कि कुख्यात बदमाश एवं ड्रग माफिया शेखर सोनकर उम्र 38 वर्ष जिसके विरूद्ध नशे के कारोबार सहित 29  अपराध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, बंम-बाजी, आर्म्स एक्ट के पंजीबद्ध है, के द्वारा  हनुमानताल अंतर्गत बाबा टोला में बिना अनुमति कें अनाधिकृत रूप से 3 हजार वर्गफुट में लगभग 3 करोड़ की  लागत से बनाये गये 11 दुकानो के अवैध शॉपिंग कम्पलेैक्स एवं दो मंजिला मकान को पुलिस एवं प्रशासन द्वारा नगर निगम के सहयोग से दिनॉक 30-12-2020 को जमींदोज किया गया था।

 *उल्लेखनीय भूमिका* –  आरोपियों को रंगे हाथ गांजे के साथ पकड़ने में  क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश,  महेन्द्र पटेल, राकेश बहादुर, आरक्षक खुमान  सिंह, शैलेन्द्र कौरव, अतुल गर्ग तथा चौकी प्रभारी बघराजी उप निरीक्षक आरती मण्डलोई, सहायक उप निरीक्षक चोखेलाल, प्रधान आरक्षक इंद्रकुमार, ज्येातेन्द्र, आरक्षक ज्ञान प्रकाश तथा सायबर सेल के आरक्षक प्रीतम मार्को, भास्कर सतनामी  की सराहनीय भूमिका रही।

See also  घरेलू गैस सिलेन्डर से आटो में गैस भरने वाला 1 आरोपी एवं आटो चालक गिरफ्तार,By manu Mishra 7, June 2022, shramveerbharat news

    सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य संपर्क करें ज्योतिष की सभी समस्याओं का निदान 25 वर्षों का अनुभव के साथ

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights