Breaking News

हर मुस्लिम भाई अपने घर फहराए तिरंगा:मध्य प्रदेश के मुफ्ती ए आजम का देश को जोड़ने वाला बयान By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 13 agust 22

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

हर मुस्लिम भाई अपने घर फहराए तिरंगा:मध्य प्रदेश के मुफ्ती ए आजम का देश को जोड़ने वाला बयान

By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 13 agust 22 


मध्यप्रदेश के मुफ्ती ए आज़म, मौलाना हामिद अहमद सिद्दकी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव और घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर बड़ा बयान दिया है। जबलपुर मे उन्होंने देश को जोड़ने वाला बयान देते हुए कहा हैं कि प्रदेश का हर मुसलमान अपने घरों पर तिरंगा ज़रुर फहराए।


मुफ्ती ए आज़म मौलाना हामिद अहमद सिद्दकी ने कहा कि घरों में लहराता तिरंगा हिंदुस्तान के प्रति मुस्लिमों की मोहब्बत का पैगाम है। लिहाजा हर मुसलमान को आज़ादी के अमृत महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने मुस्लिमों से अपील करते हुए कहा हैं कि मुस्लिम भाई हर वो काम करें जिससे देश की शान बढ़े।

See also  क्रिकेट मैच पर रुपयों की हार जीत का दाव लगवाकर सट्टा खिलाने वाला सटोरिया गिरफ्तार, अन्य सहयोगियों की तलाश, नगद 10 हजार 500 रूपये एवं 4 मोबाईल जप्त By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur MP

मौलाना हामिद अहमद सिद्दकी ने जबलपुर के कोतवाली मे स्थित अपने घर में भी तिरंगा लहराया है। मौलाना हामिद अहमद सिद्दीकी ने पंद्रह अगस्त पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई भी दी है। मुफ्ती ए आजम ने कहा हैं कि हिंदुस्तान हमारा मुल्क है और हमें इस से मोहब्बत है। उन्होंने कहा कि तिरंगा झंडा ही हमारी पहचान है और हम इस मुल्क के वासी हैं। मुफ्ती आजम ने यह भी कहा कि अमृत महोत्सव के पर्व में अधिक से अधिक मुस्लिम भाई शामिल हो।

👇 इसे ज़रूर पढ़ें 

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights