Breaking News

क्या आप भी सोते समय इन चीजों को सिर के पास रखते हैं तो हो जाए सावधान? श्रम वीर भारत न्यूज़/एस्ट्रोलॉजी वास्तु शास्त्र

 क्या आप भी सोते समय इन चीजों को सिर के पास रखते हैं तो हो जाए सावधान?

श्रम वीर भारत न्यूज़/एस्ट्रोलॉजी वास्तु शास्त्र 


वास्तु में कुछ चीजों को सिर पर रखकर सोना विशेष रूप से वर्जित है

अक्सर हमारी आदत होती है कि रात को सोते समय हम कोई न कोई चीज अपने सिर के नीचे यानी तकिये के नीचे रख लेते हैं।  कभी-कभी आलस्य के कारण हम तकिये के नीचे रखी चीजों को दबा देते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार ऐसी हरकत को गलत कहा जाता है।  वास्तु में कुछ चीजों को सिर पर रखकर सोना विशेष रूप से वर्जित है, क्योंकि ये चीजें आपके घर में धन की कमी का कारण बनती हैं।  साथ ही आपकी सेहत पर भी असर पड़ता है।  आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिसे सोते समय सिर के पास रखें तो एक खास तरह का नुकसान होता है।

See also  शोपियां मुठभेड़ में तीसरा आतंकी भी ढ़ेर, आतंकियों के मरने की संख्या हुई 3

  पानी की बोतल


  रात में प्यास लगने पर लोग सिर के पास पानी की बोतल रखते हैं और पानी पीने के लिए दूर-दूर तक जाते हैं।  हालांकि यह काफी सुविधाजनक है, लेकिन वास्तु के अनुसार यह बहुत गलत है।  वास्तु शास्त्री का कहना है कि सिर के पास पानी की बोतल रखने से आपके काम करने की क्षमता प्रभावित होती है, जिसका असर आपकी आर्थिक गतिविधियों पर पड़ता है।

  पुस्तकें

  अक्सर लोग रात को सो जाने के लिए किताबें, मैगजीन या अखबार पढ़ते हैं।  वैसे तो कई लोगों के लिए यह एक अच्छी आदत होती है, लेकिन लोग पढ़ते समय अपने तकिए के नीचे किताबें रखकर सो जाते हैं।  वास्तु के अनुसार इसे गलत बताया गया है।  वास्तु शास्त्र कहता है कि अखबार, किताब या पत्रिका का संबंध बुध से है और सिरहाना बारहवां घर है।  इसलिए बुध को तकिये के नीचे रखने से बुद्धि और करियर पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

See also  मैकल रिसोर्ट के पास बरगी डैम में नहाते समय युवक डूबा, तलाश जारी By manu Mishra 26June 2022

  वहीं वास्तु शास्त्र में भी बिस्तर पर बैठकर पढ़ने की मनाही है, क्योंकि धीरे-धीरे आप मानसिक रूप से कमजोर होने लगते हैं।

  जूते

  अक्सर हम अपने बिस्तर के पास जूते खोलकर सो जाते हैं लेकिन वास्तु में जूते-चप्पल को सिर के पास खुला रखना गलत कहा गया है।  कहा जाता है कि सिर के पास जूते-चप्पल पहनकर सोने से आपकी सेहत पर असर पड़ता है।  तब आप शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर महसूस करते हैं।


  बटुआ और पर्स

  वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि तकिए के नीचे पैसे वाला बटुआ या पर्स रखने से आपको धन की हानि होती है और ऐसा करने से आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है।

पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य सिद्धि

 रत्न एवं ज्योतिष ज्योतिष की सभी समस्याओं के लिए संपर्क करें सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights