Breaking News

पैट्रोलपंप कर्मियों से शराब पीने के लिये रूपयों की मांग, रूपये न देने पर चाकू से हमला करने वाले आरेापियों को पकडने गयी पुलिस पर हमला कर पीटने वाले फरार 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कराया गया न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय जेल में निरूद्ध

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

पैट्रोलपंप कर्मियों से शराब पीने के लिये रूपयों की मांग, रूपये न देने पर चाकू से हमला करने वाले आरेापियों को पकडने गयी पुलिस पर हमला कर पीटने वाले फरार 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कराया गया न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय जेल में निरूद्ध

By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur MP 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने कहा पुलिस पर हाथ उठाओगे पीटोगे जाओगे जेल 

पैट्रोलपंप कर्मियों से शराब पीने के लिये रूपयों की मांग, रूपये न देने पर चाकू से हमला करने वाले आरेापियों को पकडने गयी पुलिस पर हमला कर पीटने वाले फरार 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कराया गया न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय जेल में निरूद्ध
प्रतिकात्मक फ़ोटो 

       थाना घमापुर में  दिनांक 9-8-22 की रात लगभग 1-45 बजे सुनील पासी उम्र 45 वर्ष निवासी तड़ीखाना शीतलामाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी  कि रात लगभग 00-45 बजे अकील भाईजान के सामने चल रहे लंगर में खाया फिर  गोपी पेट्रोल पम्प में बाथरूम करने गया था तभी देखा पेट्रोल पम्प में बाबिल कुचबंधिया, राज कुचबंधिया, अंकुल केारी पम्प वालों से शराब पीने के लिये 2 हजार रूपये मांग रहे थे , उन्हौंने पैसा देने से मना किया तो गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये तीनों चाकू चलाने लगे जिससे उसके वायीं आंख के पास चोट  तथा अतुल, आयुष एवं एक वृद्ध महिला को चोटें आ गयीं हैं जिन्हें अस्पताल ले गये हैं। रिपोर्ट पर धारा 327, 294, 324, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


                वही थाना घमापुर में पदस्थ उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह एवं आरक्षक दीपक नरवरिया   कानून व्यवस्था मोहर्रम जुलूस डियटी में थे दौरान डियूटी के नाईट आफीसर सहायक उप निरीक्षक गनपत सिंह ने  वायरलेस से सूचना दी कि बाबिल कुचबंधिया अपने साथियों के साथ गोपी पेट्रोल पम्प के पास चाकू बाजी किया है तलाश कर मिलने पर थाना लेकर आयें ।

See also  घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो मे गैस भरते 2 आरोपी पकडे गये, 7 घरेलू गैस सिलेण्डर , 2 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, 2 इलेक्ट्रिक पम्प तथा गैस बिक्री के 720 रूपये जप्त By manu Mishra 27July 2022

  सूचना पर उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ,उप निरीक्षक दिलीप मिश्रा के साथ बाबिल कुचबंधिया की तलाश की जा रही थी। दौरान तलाश के विश्वसनीय  मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बाबिल कुचबंधिया मोहल्ला के नाले तरफ अभी गया है। रात लगभग 1-30 बजे नाले के पास जाकर देखा बाबिल कुचबंधिया नाले से अंदर तरफ जाते दिखा जिसे पीछे से पकड़ा, एवं  बाबिल को थाना चलने की समझाइस देते हुये बताया कि हम लोग डियूटी पर हैं तुमने चाकू बाजी की है तुमको साथ चलना पड़ेगा।

     ⭐ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); ⭐       

   इतना कहने पर बाबिल नाले मे कूद गया और भागने का प्रयास करने लगा, जिसे स्टाफ की मदद से नाले से बाहर निकाला गया और साथ लेकर मेन रोड कुचबंधिया मोहल्ला के सामने पहॅुचे जहां बाबिल कुचबंधिया के परिजन एवं समाज के काफी लोग  भीड़ लगाये थे जिन्हें देखकर बाबिल आपे से बाहर होकर गाली गलौज कर हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा, जिसकी मद्द  करते हुये बाबिल की मां ज्योति कुचबंधिया, मनुआ कुचबंधिया, जग्गो बाई कुचबंधिया, नीतू कुचबंधिया, राहुल कुचबंधिया, बबलू भैंसवार का लड़का पुलिस से वाद विवाद कर  शासकीय कार्य में बाधा करते हुये हुये  बाबिल को छुड़ाने का प्रयास किये एंव हाथ मुक्कों से मारपीट किये   डियूटी पर उपस्थित उप निरीक्षक हेमलता थापा, प्रधान आरक्षक आशीष तिवारी, राकेश सनोडिया, आये जिन्हौंने महिलाओं केा हटाकर दूर किया, झूमाझटकी में उप निरीक्षक योगेन्द्र के कोहनी उंगलियों, मुंह जबड़े तथा सिर एवं उप निरीक्षक दिलीप मिश्रा  के दाहिने हाथ के अंगूठे, पेट, सिर , मुंह के अंदर जीभ में चोट आ गयी।  बाबिल कुचबंधिया उम्र 21 वर्ष केा अभिरक्षा में लेकर लाया गया । सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 147, 149, 353, 332, 294 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर बाबिल कुचबंधिया पिता निर्भय कुचबंधिया उम्र 21 वर्ष निवासी कांचघर कुचबंधिया मोहल्ला घमापुर  को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था।

See also  चेहरा देखकर बांट रहे राहत सामग्री, गरीबी रेखा कार्ड बनवानें पर भी पार्षद पर भ्रष्टाचार का आरोप


                  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर /यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं  नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी घमापुर श्री मनीष कुमार के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।


                गठित ठीम द्वारा सरगर्मी से तलाश कर राहुल कुचबंधिया पिता हीरालाल कुचबंधिया उम्र 30 वर्ष निवासी कुचबंधिया तेल मिल के पीछे घमापुर  एंव अंकुर कोरी पिता कमलेश कोरी उम्र 19 वर्ष निवासी शीतला माई देशी करारी के पीछे  तथा एक 17 वर्षीय किशोर को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनॉक 11-8-2022 को मान्नीय न्ययालय के समक्ष पेश करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

See also  Jabalpur सनसनी 6 करोड़ से अधिक के जेवर हुए चोरी:पुलिस ने किया 10000 रु के ईनाम की घोषणा, सर्राफा व्यापारियों ने कहा 2,51000 देंगे हम ईनाम By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 19 agust 22


                 उल्लेखनीय है कि बाबिल कुचबंधिया एवं राहुल कुचबंधिया तथा अंकुल कोरी तीनों अपराधी प्रवृत्ति के शातिर बदमाश है बाबिल कुचबंधिया के विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के 9 प्रकरण तथा राहुल कुचबंधिया के विरूद्ध बलवा कर मारपीट एवं आबकारी एक्ट के 6 प्रकरण तथा अंकुल कोरी के विरुद्ध 2 प्रकरण आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के  पंजीबद्ध होकर माननीय न्यायालय में  विचाराधीन है।

                       *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) कहा कि वर्दी पर हाथ उठाओगे तो जाओगे जेल , सभी के विरुद्ध  आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावेगी।*

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights