Crime: बुरहानपुर में पड़ोसी का वहशीपन, दुष्कर्म की कोशिश नाकाम रही तो पड़ोसन को गला घोंटकर मार डाला

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में गणपति थाना क्षेत्र के पांच पुल स्थित खेत में मिले महिला के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस के मुताबिक, मृतका सहंगुबाई पति सिकदार भील (45) की हत्या उसके पड़ोस में रहने वाले पवन मोरे (25) ने की थी।
बुरहानपुर जिले के गणपति नाका पुलिस ने पांच पुल के पास हुई महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या पड़ोस में ही रहने वाले व्यक्ति ने की थी। 23 दिसंबर की रात में गणपति नाका पुलिस को सहंगुबाई पति सिकदार भील निवासी जयंत पटेल का बाड़ा पांच पुल की मृत अवस्था में मिलने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची।
बता दें कि मृतिका के शव और घटना स्थल का प्रारंभिक निरीक्षण करने पर मृतिका की मौत असामान्य परिस्थतियों में और गले पर मिले निशानों से गला घोंटकर हत्या होने की आशंका से थाना गणपति नाका पर अपराध क्रमांक 662/22 धारा-302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर राहुलकुमार लोढा ने बताया, मामले की गंभीरता देखते हुए जघन्य हत्याकांड के खुलासे के लिए थाना प्रभारी गणपति नाका के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने भौतिक और परिस्थिति जन्य साक्ष्य जुटाए। मृतका के पति से पूछताछ की गई।
आरोपी का मृतका के घर आना जाना था…
संदेह के आधार पर पड़ोस में रहने वाले पवन पिता भभुत सिंह मोरे को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करते उसने सहंगुबाई की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी पवन कई साल से मृतका के मकान के पास ही बाड़े में रहता था और उसका मृतका के घर आना जाना था। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया, 23 दिसंबर की रात उसने पांच पुल के पास बाड़े में गाय भैंस बांधने के बाद पड़ोस में रहने वाले सिकदार को मोबाइल में पिक्चर देखने के लिए बुलाया, फिर आरोपी ने मौका पाकर अपना मोबाइल पिक्चर देखने के लिए मृतका के पति सिकदार को देकर सहंगुबाई के घर जाकर उसके साथ गलत काम करने की मांग की, जिसका मृतका ने विरोध करने पर आरोपी की ओर से गुस्सा होकर सहंगुबाई को खटिया पर गिराकर रस्सी से उसका गला घोंट दिया, फिर लाश को घर से उठाकर पास के खेत में फेंक दिया और वापस आकर सिकदार से अपना मोबाइल लेकर वहां से चला गया।
MP News: दमोह में ईसाई बने 250 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने दिया आशीर्वाद
जुर्म स्वीकार करने पर पुलिस ने आरोपी पवन पिता भभुत सिंह उर्फ भगत सिंह मोरे जाति राजपुत उम्र 25 साल निवासी ग्राम चाकबारा थाना शाहपुर जिला बुरहानपुर को गिरफ्तार किया। मामले में पुलिस साक्ष्य एकत्रित कर रही है। अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में गणपति नाका प्रभारी निरीक्षक टीसी शिंदे, उप निरीक्षक शहाबुद्दीन कुरैशी, बंसती चौहान, सहायक उप निरीक्षक हुकुम सिंह, कल्लूराम त्रिपाठी, धनराज पाटिल, तारक अली, संजय सोलंकी, गजानन, आर संजय जाधव, आर महेश प्रजापति, आर विनोद, आर अमित यादव और आर जितेन्द्र मीणा का सराहनीय योगदान रहा।





Users Today : 1
Users This Month : 88
Total Users : 233046
Views Today : 1
Views This Month : 138
Total views : 54000



