Jabalpur: ठंड से बचने अलाव के पास पहुंचा सांप तो डरकर भागे लोग, CCTV में कैद हुआ नजारा, देखें वायरल वीडियो

देशभर में सर्दी का सितम जारी है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में लोग कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं और ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। पशु पक्षी और अन्य जीव भी ठंड से इन दिनों काफी परेशान हैं। हाल ही में जबलपुर में ठंड से बचने के लिए एक सांप अलाव के पास पहुंच गया, हालांकि सांप को अलाव के पास देखकर लोग दहशत में आ गए। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। MP News: युवक को बंधक बनाकर चप्पलों से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पिटाई का वीडियो, जानिए क्या है मामला
दरअसल जबलपुर के कटंगी में कुछ लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर बैठे थे, इसी दौरान वहां एक सांप पहुंच गया, सांप को देखकर लोग डर के मारे वहां से भाग गए, हालांकि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और वह अपने रास्ते चला गया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ वक्त पहले एक कोबरा सांप ठंड से बचने के लिए एक शख्स की रजाई में घुस गया था।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



