Breaking News

जाने इन 5 गलतियों की वजह से घर में हमेशा पैसों की कमी रहती है

जाने इन 5 गलतियों की वजह से
  घर में हमेशा पैसों की कमी रहती है

श्रम वीर भारत न्यूज़/एस्ट्रोलॉजी वास्तु शास्त्र

हर व्यक्ति पैसों को लेकर परेशान रहता है

  हर व्यक्ति पैसों को लेकर परेशान रहता है क्योंकि पैसों की कमी के कारण उसे कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है।  वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के घर में धन की कमी होने के कई कारण हो सकते हैं, जिन्हें वह नज़रअंदाज कर देता है।  जब खर्च आमदनी से ज्यादा होने लगे तो समझ लें कि आपके घर में वास्तु संबंधी कोई दोष है।

यदि आपके घर में एक ही देवता की कई मूर्तियाँ हों

  यदि आपके घर में एक ही देवता की कई मूर्तियाँ हों और वे आमने-सामने बैठ जाएँ तो नकारात्मक प्रभाव बढ़ जाता है, इससे लाभ की बजाय हानि होती है।

See also  मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं अद्योसंरचना विकास निगम द्वारा नव निर्मित जिला जबलपुर के रांझी, अधारताल एवं चरगवॉ थाना भवन तथा जी.आर.पी. के 44 आवासीय भवनों का माननीय केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह द्वारा आज भोपाल में किया गया ई-लोकार्पण By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 22,8,2022

  दक्षिण दिशा को यम की दिशा कहा जाता है।  अगर आपके घर में जिस अलमारी में आप पैसा रखते हैं, उसका मुंह दक्षिण दिशा में खुलता है, तो घर के लोग अक्सर बीमार रहते हैं जिसके कारण वे बचत नहीं कर पाते हैं।

 रात में खाने के बाद कई लोग गंदे बर्तनों को

  रात में खाने के बाद कई लोग गंदे बर्तनों को सुबह धोने के लिए छोड़ देते हैं।  शास्त्रों में बताया गया है कि रसोई में देवी अन्नपूर्णा का वास होता है।  यहां गंदे बर्तन होने से पैसों की कमी रहती है।

  घर में हमेशा नल और फिल्टर से पानी टपकना भी निरंतर खर्च को दर्शाता है जो आपकी समृद्धि को कम करता है।

See also  जारी रहेगा लॉकडाउन! मोदी के भाषण से मिले संकेत, 17 मई के बाद कैसा होगा देश

  फटे हुए चित्र और देवताओं की टूटी हुई मूर्तियों को रखना भी धन के लिए हानिकारक है।

ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ

See also  कैसा हो आपका पूजा घर, जानने के लिए 8 चीजें पढ़ें जो आप का भाग्य बदल सकती हैं

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights