गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपी देशी पिस्टल एवं गांजे के साथ पकड़ा गया, देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस एवं 7 किलो गांजा कीमती 1 लाख रूपये का तथा मोबाईल जप्त
By manu Mishra 22July 2022
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध अवैध हथियार के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रंवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में थाना केण्ट की टीम द्वारा एक आरोपी को देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस, 7 किलो गांजा कीमती 1 लाख रूपये एवं मोबाईल सहित पकडा गया है।
थाना प्रभारी केण्ट श्री अरविन्द चौबे ने बताया कि दिनॉक 21-7-22 को देर रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चिकनी रोड के पास सर्वेन्ट क्वाटर के सामने गली नम्बर 2 सदर में एक युवक फुल वाह की गुलाबी टीशर्ट एवं काले रंग का लोवर पहने अपनी कमर में देशी कट्टा खोसे हुये कोई अपराध करने की नीयत से खडा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम मोह. फैजान अंसारी उम्र 37 वर्ष निवासी कब्रिस्तान रोड मोनीपुरा नागपुर जिला नागपुर महाराष्ट्र वर्तमान पता सर्वेन्ट क्वाटर पासी मोहल्ला सदर बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर देशी पिस्टल जिसमे 1 कारतूस लोड है खोंसे मिला, उक्त देशी पिस्टल एवं 1 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये थाने लाकर सघन पूछताछ की गयी तो मोह. फैजान अंसारी ने अपने सर्वेन्ट क्वाटर मंे गंाजा बेचने के लिये रखना बताते हुये बताया कि सर्वेन्ट क्वाटर गली नम्बर 2 पासी मोहल्ला सदर में मेरे जीजा नईम खान का क्वाटर है जिसमें बहन रहती है मेरे जीजा नईम खान की मृत्यु 2022 में हो गयी थी जीजा की मृत्यु के बाद से जीजा के क्वाटर में मैं रह रहा हूॅ। 21-7-22 को मेरी बहन घर पर नहीं थी मैने गांजा बेचने के लिये लाया था जो मैंने सर्वेन्ट क्वाटर नम्बर 5 में छिपाकर रखा हूॅ, आरोपी के बताने पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी को हमराह लेकर आरोपी के बताये स्थान में दबिश दी गयी तलाशी लेने पर आरोपी के क्वाटर के बेडरूम में आरोपी द्वारा छुपाकर रखा हुआ एक विमल पान मसाला के थैला में 7 नग खाकी टेप से लिपटे पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, जो तौल करने पर 7 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 1 लाख रूपये का होना पाया गया। आरोपी मोह. फैजान के कब्जे से 7 किलो ग्राम गांजा, एक रियलमी कम्पनी का एन्ड्रायड मोबाइल जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध प्रथक से धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी को अवैध शस्त्र एवं गांजे के साथ के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक गनपत लाल मर्सकोले, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, आरक्षक दिनेश बघेल, शक्ति, नरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।