क्या आप अपने जूते और चप्पल सही जगह उतारते हैं?
आ सकता है संकट जाने
श्रम वीर भारत न्यूज़/एस्ट्रोलॉजी वास्तु शास्त्र
क्या आप सही जगह जूते, चप्पल नही उतारते
जब आप लोग घर जाते तो क्या आप सही जगह जूते, चप्पल नही उतारते जिससे आप के घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर जाती हैं फिर आपको पता नही चलता की हमारे कामों मे बाधाए घर मे कलह लोगो का बीमार पड़ना परेशानी आना शुरू हो जाती है घरवाले समझ ही नहीं पाती देखने में तो यह छोटी सी गलती है लेकिन आपको पता नहीं कि आप बाहर जाते हैं आपके पैरों के नीचे कितनी नेगेटिविटी आती है
इससे आपका कोई काम पूरा नहीं होता है और आपको धन की हानि का भी सामना करना पड़ सकता है।
ॐ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); ॐ
इसलिए जब भी जूते-चप्पल उतारें तो उन्हें कभी भी पूर्व या उत्तर दिशा में न उतारें।
जब आप मिट्टी के जूते घर में लाते हैं और उन्हें उत्तर दिशा में खुला छोड़ देते हैं, तो आपके घर की सकारात्मक ऊर्जा भी नकारात्मक ऊर्जा में बदल जाती है।
यह बात तो आप सभी जानते ही हैं कि जिस घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है उस घर में धन की देवी लक्ष्मी भी नहीं आती है। ऐसे में आप कितनी भी मेहनत कर लें, आपके हाथ में पैसा भी चला जाता है और आपको दुख और दर्द के अलावा कुछ नहीं मिलता।
इसलिए कभी भी अपने गंदे जूते-चप्पल को उत्तर दिशा में न उतारें बल्कि अपने जूते-चप्पल दक्षिण या पश्चिम दिशा में ही रखें।
यदि आपको के घर में जगह नहीं हो तो घर के बाहर ही जूते चप्पल दरवाजे दरवाजे के बाहर बाहर ही उतारे
सही जगह जूते चप्पल उतारने से आपका भाग्य भी चमक सकता है
सही जगह जूते चप्पल उतारने से आपका भाग्य भी चमक सकता है यह 100% सत्य बात है पुराने जमाने में जूते चप्पल बाहर उतारे जाते और किसी भी व्यक्ति को जूते चप्पल पहन कर अंदर आने नहीं दिया जाता उस घर की किस्मत चमकती रहती थी तो कृपया करके आप भी यह उपाय आजमाएं और जीवन में उन्नति पाएं
ॐ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); ॐ
- Must readदैनिक पंचांग आज का पंचांग 3 अगस्त
- Must readशिव जी को कितनी बेलपत्र चढ़ाने से होता है चमत्कार
- Must readये 10 छोटे चमत्कारी देवी मंत्र मुसीबतो
- Must readसुखी वैवाहिक जीवन के सटीक उपाय कैसे
- Must readजाने चार धाम और उनके अद्भुत रहस्य
- Must readदैनिक राशिफल आज का राशिफल 3 अगस्तत
- Must readकिस अंगुली से करे तिलक
मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष