Breaking News

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए करें ये चमत्कारी टोटके श्रम वीर भारत न्यूज़/एस्ट्रोलॉजी वास्तु टिप्स टुडे

 आर्थिक तंगी दूर करने के लिए करें ये  चमत्कारी टोटके

श्रम वीर भारत न्यूज़/एस्ट्रोलॉजी वास्तु टिप्स टुडे

 



आर्थिक तंगी दूर करने के लिए करें  चमत्कारी टोटके

 गरीबी की स्थिति में आर्थिक मुश्किलें होना जरूरी नहीं है, कई ऐसे परिवार हैं जहां अच्छे और आय के कई स्रोत होने के बावजूद पैसे से जुड़ी समस्याएं हैं।  अक्सर ऐसे घरों में अनजाने में कोई न कोई खर्च आता रहता है या फिर अचानक ऐसी विपदा आ जाती है कि इनमें जमा धन उसमें खर्च हो जाता है।  यदि आप किसी आर्थिक या पारिवारिक समस्या का सामना कर रहे हैं तो शास्त्रों के अनुसार आटे के चमत्कारीटोटके उपाय करें।  इन उपायों से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी।  ये उपाय बहुत ही सरल हैं।  यदि आप शीघ्र ही शुभ फल प्राप्त करना चाहते हैं तो ये उपाय किसी भी शुभ मुहूर्त में किए जा सकते हैं।  आइए एक नजर डालते हैं इन उपायों पर।

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए करें  चमत्कारी टोटके
शनिवार के दिन आटे को चक्की में पीस लें 

  शनिवार के दिन आटे को चक्की में पीस लें और पीसने से पहले उसमें 100 ग्राम काले चने, 100 ग्राम तुलसी, 2 केसर के दाने डाल दें।  इसके अलावा कोशिश करें कि घर के सभी सदस्य पिसे हुए आटे का इस्तेमाल करें और इसे शनिवार के दिन ही पीस लें।  इस उपाय से बहुत जल्द आर्थिक संकट दूर होगा और यातायात के नए स्रोत खुलेंगे।  इसके अलावा सदस्यों के बीच कलह और मनमुटाव की स्थिति भी समाप्त हो जाती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है।

See also  भोपाल: जेल में एक साथ मिले 7 संक्रमित कैदी, मचा हड़कंप

 

ब्रह्म मुहूर्त में सुबह जल्दी उठें और दैनिक गतिविधियों से निवृत्त हो जाएं करें  चमत्कारी टोटके

 ब्रह्म मुहूर्त में सुबह जल्दी उठें और दैनिक गतिविधियों से निवृत्त हो जाएं।  इसके बाद पूर्ण रूप से शुद्ध होकर सूर्य को जल अर्पित करें।  सूर्य को जल चढ़ाने के बाद घर के मंदिर या किसी अन्य शिव मंदिर में जाएं।  अपने साथ गेहूं का आटा और पानी ले जाएं।  मंदिर में पहुंचकर आटे में पानी मिलाकर 11 छोटे शिवलिंग बनाएं।  आटे के सभी 11 शिवलिंगों की विधिवत पूजा करनी चाहिए।  जब शिवलिंग की पूजा की जाए तो उसे नदी या तालाब या कुएं में विसर्जित कर दें।  इन 11 शिवलिंगों को किसी तालाब या नदी में ऐसी जगह विसर्जित करें जहां मछलियां हों।  इस उपाय से भक्त के लिए धन प्राप्ति के प्रबल योग बनेंगे।

See also  क्याआप अपने जूते और चप्पल सही जगह उतारते हैं? आ सकता है संकट जाने

 गुरुवार के दिन गेहूं के आटे में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर गाय को खिलाएं

 गुरुवार के दिन गेहूं के आटे में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर गाय को खिलाएं।  इससे घर की नेगेटिव एनर्जी खत्म होगी और पैसा जल्दी आएगा।  घर में पैसा नहीं रहेगा तो भी ठीक रहेगा।  इसके अलावा रोजाना चीटियों को आटा देना भी फायदेमंद होता है।

 प्रातः जब भी रोटियां बनाएं तो पहली चार रोटी को चार बराबर भागों में बांट लें. 

 प्रातः  जब भी रोटियां बनाएं तो पहली चार रोटी को चार बराबर भागों में बांट लें.  एक भाग गाय को देना है, दूसरा भाग काले कुत्ते को देना है, तीसरा भाग कौवे के लिए निकालना है और चौथा भाग घर के पास चौराहे पर रखना है।  ऐसा हर दिन करें।  इस उपाय को विशेष मुहूर्त या त्योहारों पर अनिवार्य रूप से करें।

See also  आटे के दीये क्यों जलाते हैं, जानिए दिये से धनवान बनने की10 उपयोगी बातें श्रम वीर भारत न्यूज़ एस्टोलॉजी वास्तु शास्त्र7अगस्त2021

ॐ ॐ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); ॐ ॐ





पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष


Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights