न्यु लाईफ मल्टीस्पेस्लिेटी अस्पताल अग्नि हादसे में दर्ज गैर इरादतन हत्या के प्रकरण में फरार 10 हजार रूपये का उद्घोषित ईनामी आरोपी डॉ. संजय पटेल डुमना एयर पोर्ट से पुलिस गिरफ्त में
By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur
⭐ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); ⭐
थाना विजय नगर अंतर्गत दिनांक 01-08-2022 को न्यु लाईफ मल्टी स्पेस्लिटी अस्पताल में हुये अग्नि हादसे में 8 लोगो की मृत्यु एवं 5 लोगों के घायल होने की घटना में जांच पर न्यू लाईफ मल्टीस्पेशिलटी अस्पताल डायरेक्टर/प्रोपाराईटर डॉ. निशिंत गुप्ता , डॉ. सुरेश पटैल, डॉ. संजय पटेल एवं डॉ. संतोष सोनी तथा सीनियर मैनेजर विपिन पाण्डेय एवं सहायक मैनेजर राम सोनी के विरूद्ध थाना विजय नगर में धारा 304, 308, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बुहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी विजय नगर श्रीमति संदीपिका ठाकुर के नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच टीमें गठित कर लगायी गयी, गठित टीमों के द्वारा तलाश पतासाजी करते हुये एक आरोपी सहायक मैनेजर राम सोनी पिता महेन्द्र सोनी उम्र 29 वर्ष निवासी रामवार्ड पनागर तथा डॉ. संतोष सोनी उम्र 36 वर्ष निवासी महाराजपुर अधारताल एवं सीनियर मैनेजर विपिन पाण्डेय पिता सुशील कुमार पाण्डेय उम्र 36 वर्ष निवासी त्रिमूर्ति नगर 90 क्वाटर अनमोल नगर चौराहा गुप्ता चक्की के सामने थाना गोहलपुर को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है ।
प्रकरण के शेष फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है किन्तु गिरफ्तारी नहीं की जा सकी। फरार आरोपी 1-डॉ. निशिंत गुप्ता 2-डॉ. संजय पटेल 3- डॉ. सुरेश पटैल को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 10000-10000/- दस-दस हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्द्योषणा दिनॉक 4-8-2022 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा की गयी है।
आज दिनॉक 9-8-2022 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि फरार 10 हजार रूपये का ईनामी डॉ. संजय पटेल भोपाल की फलाईट से शाम को जबलपुर आने वाला है, सूचना पर थाना प्रभारी विजय नगर श्रीमति संदीपिका ठाकुर के नेतृत्व में टीम के द्वारा डुमना एयर पोर्ट पर घेराबंदी की गयी, डॉ. संजय पटेल फ्लाईट से आकर जब टैक्सी कर रहा था, उस समय डॉ. संजय पटेल उम्र 39 वर्ष निवासी कृष्णा कालोनी घमापुर को अभिरक्षा में लेते हुये थाना विजय नगर लाया गया है प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 10-8-2022 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि बी.एच.एम.एस. डॉ. संजय पटेल न्यू लाईफ मल्टी स्पेस्लिटी हॉस्पिटल में 25 प्रतिशत का पार्टनर था। फरार 2 डॉक्टर निशिंत गुप्ता एवं डॉ. सुरेश पटेल की सरगर्मी से तलाश जारी है।
फरार ईनामी डाक्टर को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी विजय नगर श्रीमति संदीपिका ठाकुर, सउनि बेनी प्रसाद, आरक्षक अभिषेक, हृदेश की सराहनीय भूमिका रही।






Users Today : 1
Users This Month : 88
Total Users : 233046
Views Today : 1
Views This Month : 138
Total views : 54000



