Shramveerbharat news MP
सेल्फी ने ली बहुत से लोगों की जान जाने
‘सावधानी हटी दुर्घटना घटी’ ऐसे तो यह कहावत कई जगह कही जाती है, लेकिन इसका सही इस्तेमाल सड़क दुर्घटनाओं के लिए ही किया जाता है. अमेरिका की एक महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ.

सेल्फी लेते-लेते जान गंवाने वालों की लिस्ट लंबी है. भारत समेत पूरे देश में ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने सिर्फ एक फोटो खिंचाने के लिए अपनी जान गंवा दी. आज हम आपको ऐसे ही कुछ लोगों और उनके सेल्फियों की कहानी बताएंगे जिन्होंन मौत को सामने से कैप्चर किया. साल के अंत में ये एक सबक कि तरह होगा कि आप 2023 में इस तरह की कोई गलती ना करें, जिसके बाद आपको पछताने का भी मौका ना मिले.
सेल्फी लेते हुए डूब गए
डूब कर मरने वालों की संख्या भारत में तो ऐसे बहुत है, लेकिन सेल्फी लेते हुए डूब कर मरने वाले गिने चुने हैं. ऐसी ही एक घटना नागपुर की मंगरूल झील में घटी, यहां के झील में 8 लोग एक नाव पर चढ़ गए और सभी सेल्फी लेने के लिए नाव के एक हिस्से की ओर चले आए. अचानक नाव पलट गई और सब डूबने लगे. इनमें से 7 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई.
समुद्र में मौत
जन्मदिन किसी के लिए मौत का दिन बन जाएगा ये किसने सोचा होगा, लेकिन 17 साल के एक युवक के साथ ऐसा ही हुआ, वह एक बर्थडे पार्टी में अपने दोस्तों के साथ समुद्र किनारे गया था. यहां सभी दोस्तों ने फैसला किया कि वह बांगुई विंडमिल के पास सेल्फी लेंगे और सेल्फी लेते वक्त वहां अचानक एक तेज लहर उठी और युवक उसमें बह गया… बहते ही उसकी डूबने से मौत हो गई.
सेल्फी और एक्सीडेंट
‘सावधानी हटी दुर्घटना घटी’ ऐसे तो यह कहावत कई जगह कही जाती है, लेकिन इसका सही इस्तेमाल सड़क दुर्घटनाओं के लिए ही किया जाता है. अमेरिका की एक महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ. अमेरिका में एक महिला तेज रफ्तार कार चला रही थी, अचानक से पता नहीं क्या उसके दिमाग में आया कि वह अपना फोन निकाल कर सेल्फी लेने लगी. उसकी नजर सामने से कुछ सेकेंड के लिए हटी और तेज रफ्तार कार एक ट्रक में जा भिड़ी और महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
छत से गिरने से मौत
कई बार बच्चे जब छत की रेलिंग के करीब खड़े होते हैं तो उनसे कहा जाता है कि थोड़ा दूर हो कर खड़े हो जाएं नहीं दो गिर जाएंगे. लेकिन जब यही गलती बड़े करें तो उस पर क्या कहेंगे आप. ऐसा ही कुछ हुआ साल 2018 में. पनामा में दो बच्चों की मां, जो एक स्कूल टीचर भी थी, एक इमारत की 27वीं मंजिल की रेलिंग पर बैठकर अपनी सेल्फी खींच रही थी. अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वो नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
वॉलरस के साथ सेल्फी पड़ी भारी
जंगली हो या पालतू, जानवरों से इंसानों को हमेशा थोड़ी दूरी बना कर रखनी चाहिए, वह भले ही आप पर कितना भी प्यार लुटाएं, लेकिन अगले ही पल वो क्या कर देंगे इसका अंदाजा किसी को नहीं होता है. ऐसा ही कुछ हुआ चीन में, यहां के लियोनिंग प्रांत में एक शख्स जू में मौजूद वॉलरस जीव के साथ सेल्फी ले रहा था जो पानी में मौजूद था. अचानक से वालरस उसके करीब आया और उसे पीछे से पकड़ लिया और खींचकर पानी में ले गया, जहां उसकी डूबने से मौत हो गई.
बिजली से मौत
ये घटना साल 2015 में हुई थी, जब लोगों के पास फ्रंट कैमरा वाला फोन बड़ी आसानी से पहुंचने लगा था और सेल्फी का दौर शुरु हो गया था. दरअसल, वेल्स के ब्रीकॉन बेकन नेशनल पार्क में हाइकिंग करने आए एक शख्स की मौत बिजली गिरने से उस वक्त हो गई जब वह शख्स सेल्फी स्टिक से अपनी फोटो खींच रहा था. हुआ ये कि जब वह अपनी फोटो खींच रहा था तो बिजली उसके धातु से बने स्लेफी रॉड पर गिरी और करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
ग्रेनेड के साथ सेल्फी और मौत
हमेशा कहा जाता है कि हथियारों के साथ बहुत सावधानी से पेश आना चाहिए. लेकिन कुछ लोग जिन्हें खतरों के खिलाड़ी बनना होता है, इस बात को सीरियसली नहीं लेते और मौत के करीब पहुंच जाते हैं. कुछ सालों पहले दो रूसी सैनिक के साथ ऐसा ही हुआ. दरअसल, साइबेरिया के ऊरल क्षेत्र में दो सैनिक ग्रेनेड हाथ में लेकर सेल्फी खींच रहे थे तभी अचानक बम उनके हाथ पर फट गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रेन और मौत
ट्रेन से कटकर हर साल हजारों लोगों की मौत भारत में होती है. इसके साथ कई ऐसे लोगों की भी मौत ट्रेन की चपेट में आने से होती है, जो वीडियो के चक्कर में चलती ट्रेन के नजदीक आ जाते हैं. लेकिन ये घटना भारत की नहीं, बल्कि रोमानिया की है. यहां रहने वाली एक 18 साल की लड़की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए ट्रेन पर चढ़कर सेल्फी लेने की सोची. वह एक खड़ी ट्रेन की छत चढ़ तो गई, लेकिन वह सेल्फी लेती उससे पहले उस पर बिजली का तार गिर गया और 27 हजार वोल्ट का करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.