Breaking News

पूर्व-बॉयफ्रेंड के पिता पर रेप का केस कराया!:झूठा फंसाने का कथित ऑडियो सुन 66 साल के आरोपी बुजुर्ग की गिरफ्तारी रोकी

 पूर्व-बॉयफ्रेंड के पिता पर रेप का केस कराया!:झूठा फंसाने का कथित ऑडियो सुन 66 साल के आरोपी बुजुर्ग की गिरफ्तारी रोकी

By manu Mishra 7 अगस्त 2022

श्रमवीर भारत न्यूज़ एमपी 

पूर्व-बॉयफ्रेंड के पिता पर रेप का केस कराया!:झूठा फंसाने का कथित ऑडियो सुन 66 साल के आरोपी बुजुर्ग की गिरफ्तारी रोकी
फोटो प्रतीकात्मक फोटो


Mp उज्जैन की एक महिला ने अपने प्रेमी के पिता और दो अन्य लोगों के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। आरोपी पक्ष ने पीड़िता के खिलाफ भी कुछ सबूत पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। इसके चलते पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है। दरअसल, महिला ने 66 साल के बुजुर्ग पर रेप का आरोप लगाया है। दावा किया है कि वे बीमार रहते हैं। उपचार को लेकर दस्तावेज भी पुलिस को सौंपे हैं।


कलेक्टर मनीष सिंह और डीसीपी राजेश सिंह से 66 वर्षीय नंदकिशोर बैरागी और उनके परिवार ने रेप का केस दर्ज कराने वाली 33 साल की महिला पर आरोप लगाए। नंदकिशोर ने पुलिस से कहा जो महिला खुद को पीड़िता बता रही है। वह पहले से शादीशुदा है। जो उनसे पूर्व के एक प्रकरण को लेकर लगातार बेटे योगेश पर शादी को लेकर दबाव बना रही थी। कोर्ट में समझौता होने के बाद भी वह बेटे योगेश से शादी के लिए लगातार दबाव बना रही थी। नंद किशोर ने कहा पीड़िता ने 26 जुलाई 2022 को इंदौर के भंवरकुआं थाने में झूठी घटना के आधार पर केस दर्ज कराया है।

See also  कुण्डम एवं पनागर पुलिस का जुए के फड़ पर छापा, 14 जुआड़ी गिरफ्तार, फरार 7 जुआडियों की तलाश, नगद 15 हजार 890 रूपये तथा 4 मोटर सायकिलें एवं 1 कार जप्त By manu Mishra श्रम वीर भारत न्यूज़ 4 अगस्त 2022

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); ⭐

नंदकिशोर ने कलेक्टर व डीसीपी को महिला की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी। इसमें महिला उनके रिश्तेदार संजय पर बात कर रुपए मांगने के लिए दबाव बना रही है। इस मामले में अधिकारियों ने पूरे मामले की सही जांच होने के बाद ही गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।


पढ़ाई के दौरान हुई थी पहचान

नंदकिशोर बैरागी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि बेटा योगेश 2018 में उज्जैन पढ़ाई के दौरान पहुंचा था। यहां पीड़िता उसे टिफिन देती थी। जिसके बाद दोनो में पहचान हो गई थी। इसके बाद बेटे पर उसने दो साल बाद रेप का आरोप लगा दिया था। जिसमें उज्जैन के नीलगंगा थाने में केस दर्ज हुआ था।

See also  भेड़ाघाट पुलिस की कार्यवाही, 6 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 13 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 7 लाख रूपये के जप्त


मंसूबे पूरे नहीं हुए तो झूठी एफआईआर दर्ज कराई


नंद किशोर ने बताया कि महिला ने उनके और बेटे के खिलाफ दो सप्ताह पहले 26 जुलाई की घटना का जिक्र करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता ने एफआईआर में बताया था कि 26 जुलाई की रात 12 बजे वह तेजाजी नगर से सरवटे बस स्टेंड पैदल जा रही थी। रास्ते में योगेश के पिता नंदकिशोर बैरागी और कौशल मिले। उन्होंने कहा कि वे बेटे योगेश को समझाइश देने के बहाने मुझे बाइक पर बैठाकर सुनसान इलाके में ले गए और एक अन्य युवक मनीष को बुलाकर। तब कौशल और मनीष ने मेरे साथ रेप किया। नंदकिशोर ने आकर हाथ पकड़कर जबदस्ती करने की कोशिश की। पीड़िता ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे वह जैसे-तैसे बस स्टैंड पहुंची। और बस में बैठकर उज्जैन गई।

Manu Mishra 1 shramveerbharat news
See also  घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो मे गैस भरते 2 आरोपी पकडे गये, 7 घरेलू गैस सिलेण्डर , 2 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, 2 इलेक्ट्रिक पम्प तथा गैस बिक्री के 720 रूपये जप्त By manu Mishra 27July 2022
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights