Breaking News

न्यु लाईफ मल्टीस्पेस्लिेटी अस्पताल अग्नि हादसे में दर्ज गैर इरादतन हत्या के प्रकरण में फरार डॉ. निशिंत गुप्ता, डॉ. संजय पटेल, डॉ. सुरेश पटैल, एवं सीनियर मैनेजर विपिन पाण्डेय की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने किया 10-10 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित By manu Mishra 4 agust 2022

 न्यु लाईफ मल्टीस्पेस्लिेटी अस्पताल अग्नि हादसे में दर्ज गैर इरादतन हत्या के प्रकरण में फरार डॉ. निशिंत गुप्ता, डॉ. संजय पटेल, डॉ. सुरेश पटैल, एवं सीनियर मैनेजर विपिन पाण्डेय की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने किया 10-10 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित  

 By manu Mishra 4 agust 2022

         

न्यु लाईफ मल्टीस्पेस्लिेटी अस्पताल अग्नि हादसे में दर्ज गैर इरादतन हत्या के प्रकरण में फरार डॉ. निशिंत गुप्ता, डॉ. संजय पटेल, डॉ. सुरेश पटैल, एवं सीनियर मैनेजर विपिन पाण्डेय की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने किया 10-10 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित    By manu Mishra 4 agust 2022
आरोपी फरार आरोपी

 

  थाना विजय नगर अंतर्गत  दिनांक 01-08-2022 को न्यु लाईफ मल्टी स्पेस्लिटी अस्पताल में हुये अग्नि हादसे में 8 लोगो की मृत्यु एवं 5 लोगों के घायल होने की घटना में  जांच पर   न्यू लाईफ मल्टीस्पेशिलटी अस्पताल  डायरेक्टर/प्रोपाराईटर डॉ. निशिंत गुप्ता , डॉ. सुरेश पटैल, डॉ. संजय पटेल एवं डॉ. संतोष सोनी तथा सीनियर मैनेजर विपिन पाण्डेय एवं सहायक मैनेजर राम सोनी के विरूद्ध थाना विजय नगर में धारा 304, 308, 34 भादवि  का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

See also  गुजराती गायक पर नोटों की बारिश, देखकर चौंधिया जाएंगी आपकी आंखें

   X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X              

 पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बुहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना  प्रभारी विजय नगर श्रीमति संदीपिका ठाकुर के नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच टीमें गठित कर लगायी गयी, गठित टीमों के द्वारा तलाश पतासाजी करते हुये एक आरोपी सहायक मैनेजर राम सोनी पिता महेन्द्र सोनी उम्र 29 वर्ष निवासी रामवार्ड पनागर डॉ. संतोष सोनी उम्र 36 वर्ष निवासी महाराजपुर अधारताल को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया ।

               प्रकरण के शेष फरार आरोपियो  की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है किन्तु गिरफ्तारी नहीं की जा सकी। फरार आरोपी 1-डॉ. निशिंत गुप्ता पिता जय मंगल प्रसाद गुप्ता निवासी म.न. 111 शीतलपुरी कालोनी उखरी कोतवाली, 2-डॉ. संजय पटेल निवासी नया पैट्रोलपंप शीतला माई के पास थाना घमापुर, 3- डॉ. सुरेश पटैल पिता जगदीश पटेल उम्र 39 वर्ष निवासी राममंदिर के पास गांधी वार्ड नरसिंहगढ जिला दमोह हाल संजीवनी नगर, 4- सीनियर मैनेजर विपिन पाण्डेय निवासी त्रिमूर्ति नगर गोहलपुर को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 10000-10000/- दस-दस हजार रूपये)  के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्द्योषणा आज दिनॉक 4-8-2022 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा की गयी है।

Manu Mishra 1 shramveerbharat news
See also  थाना मदनमहल अंतर्गत वृद्धा की हुई सनसनीखेज अंधी हत्या का खुलासा By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur MP लूट करने के इरादे से किराये का कमरा लेने के बहाने घर में घुसकर की थी वृद्धा की हत्या, दोनो हत्यारे गिरफ्तार, साढे पॉच तोला वजनी सोने के एवं चांदी के जेवर , नगदी रूपये तथा घटना में प्रयुक्त हथोडी एवं मोटर सायकिल जप्त*
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights