RPF कॉन्टेबल और उसकी पत्नी की गुंडागर्दी का VEDIO:पति-पत्नी ने मिलकर पड़ोसी को चाकू दिखाकर धमकाया, FIR

जबलपुर में RPF आरक्षक व उसकी पत्नी की गुंडागर्दी का VIDEO सामने आया है। जहां आरक्षक की पत्नी अपने पति के साथ मिलकर पड़ोसी को चाकू दिखाकर धमका रही है। घटना 3 दिन पहले गोरा बाजार थाने की है, जिसका VIDEO अब सामने आया है।
पड़ोसी के गेट पर पहुंचकर पति-पत्नी उन्हें धमकाते रहे।
पुलिस के मुताबिक तिलहरी निवासी मोमिता गुई ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी मां और बेटे के साथ रहती है, जिसका भाई 4 महीने के बाद अपनी पत्नी और बच्ची के साथ घर आया हुआ था, जिसके दूसरे दिन पड़ोस में ही रहने वाली आरक्षक लखन बरमैया की पत्नी सोनी बरमैया हाथ में चाकू लेकर जान से मारने की धमकी देने लगी।
इस दौरान आरक्षक की पत्नी पीड़िता के भाई को चाकू की नोक पर धमका रही है और गेट के बाहर आने को कह रही है। इसी दौरान आरक्षक की पत्नी ने अपशब्द कहे। जब पीड़िता VIDEO बनाने की कोशिश की, तब आरक्षक का पति घबरा गया और पत्नी को वापस लेकर घर चला गया।
पत्नी चाकू लेकर बाहर खड़ी रही, आरक्षक पति भी उसका साथ देता रहा।
इतना ही नहीं आरक्षक की पत्नी घर के भीतर से भी जान से मारने की धमकी देती रही, जिसके बाद पीड़िता ने गोरा बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



