Breaking News

RPF कॉन्टेबल और उसकी पत्नी की गुंडागर्दी का VEDIO:पति-पत्नी ने मिलकर पड़ोसी को चाकू दिखाकर धमकाया, FIR




RPF कॉन्टेबल और उसकी पत्नी की गुंडागर्दी का VEDIO:पति-पत्नी ने मिलकर पड़ोसी को चाकू दिखाकर धमकाया, FIR

RPF कॉन्टेबल और उसकी पत्नी की गुंडागर्दी का VEDIO:पति-पत्नी ने मिलकर पड़ोसी को चाकू दिखाकर धमकाया, FIR

जबलपुर में RPF आरक्षक व उसकी पत्नी की गुंडागर्दी का VIDEO सामने आया है। जहां आरक्षक की पत्नी अपने पति के साथ मिलकर पड़ोसी को चाकू दिखाकर धमका रही है। घटना 3 दिन पहले गोरा बाजार थाने की है, जिसका VIDEO अब सामने आया है।

पड़ोसी के गेट पर पहुंचकर पति-पत्नी उन्हें धमकाते रहे।

पुलिस के मुताबिक तिलहरी निवासी मोमिता गुई ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी मां और बेटे के साथ रहती है, जिसका भाई 4 महीने के बाद अपनी पत्नी और बच्ची के साथ घर आया हुआ था, जिसके दूसरे दिन पड़ोस में ही रहने वाली आरक्षक लखन बरमैया की पत्नी सोनी बरमैया हाथ में चाकू लेकर जान से मारने की धमकी देने लगी।

See also  पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बुश ने अमेरिकियों से सहानुभूति, करुणा का भाव बनाए रखने की अपील



 

इस दौरान आरक्षक की पत्नी पीड़िता के भाई को चाकू की नोक पर धमका रही है और गेट के बाहर आने को कह रही है। इसी दौरान आरक्षक की पत्नी ने अपशब्द कहे। जब पीड़िता VIDEO बनाने की कोशिश की, तब आरक्षक का पति घबरा गया और पत्नी को वापस लेकर घर चला गया।

पत्नी चाकू लेकर बाहर खड़ी रही, आरक्षक पति भी उसका साथ देता रहा।

इतना ही नहीं आरक्षक की पत्नी घर के भीतर से भी जान से मारने की धमकी देती रही, जिसके बाद पीड़िता ने गोरा बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

See also  गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज, मछली मारते समय करंट लगने से हुई थी युवक की मृत्यु, चारों आरोपी गिरफ्तार By manu Mishra 29July 2022

Must read 👉अपनी मां की लाश को छोड़कर पंजाब चली गई बेटी:बोली- शव ले जाने में 50 हजार खर्च आता, इसलिए अकेले जबलपुर से चली आई

Must read 👉आज का राशिफल दैनिक राशिफल जाने मेष वृष मिथुन कर्क सिंह कन्या तुला वृश्चिक धनु मकर कुंभ मीन राशियों का श्रेष्ठ फलादेश 23 सितंबर शुक्रवार  2022 जबलपुर एमपी इंडिया

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights