
अनिंयत्रित होकर बस के पलटने से 7 घायल
थाना प्रभारी गोसलपुर श्री अनिल मिश्रा ने बताया कि आज दिनॉक 25-11-2022 को शाम लगभग 4-30 बजे को ग्राम रामपुर के पास बस के पलटने की सूचना पर हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा।
असम की गुंजन सिन्हा बनी ‘झलक दिखला जा 10’ की विनर? पुलिसवाले बाप की बेटी है अनोखे पसंद वाली
बस क्रमांक एमपी 20 पीए 1595 रोड किनारे पलटी हुई थी, घायल अंकुश साहू उम्र 29 वर्ष निवासी गुप्तेश्वर, विनोद कुचबंधिया उम्र 45 वर्ष निवासी शीतलामाई घमापुर, शिवला पटेल उम्र 39 वर्ष , शोहेब हसन उम्र 45 वर्ष, देववती उम्र 45 वर्ष, श्रीमति माया ठाकुर उम्र 45 वर्ष, श्यामा बाई को उपचार हेतु भिजवाया गया ।
बाबा विश्वनाथ धाम में भक्तों ने दिल खोलकर रिकॉर्ड चढ़ावा दिया ,40 फीसदी ऑनलाइन दान
पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि बस रीवा से जबलपुर आ रही थी, बस का चालक तेज रफतार एंव लापरवाही पूर्वक चला रहा था, जिससे बस अनिंयत्रित होकर पलट गयी। विस्तृत जांच जारी है।