क्राईम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, तम्बाकू के अवैध कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार
By manu Mishra 2agust 2022
46 बोरे तम्बाकू/जर्दा कीमती लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये के, 1 इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, 1 पैकिंग मशीन जप्त*
नाम पता गिरफ्तार आरोपी-*
1- पवन बेन उम्र 24 वर्ष निवासी समता कालोनी शांति नगर गोहलपुर
2- आनंद पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी करमेता माढोताल
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियेां एवं थाना प्रभारियों को काला बाजारी करने वालों तथा मिलावटखोरों, अवैध कारोबारियों तथा असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
@ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); @
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री गोपाल खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच एंव थाना गोहलपुर पुलिस द्वारा शांति नगर स्थित समता कालोनी में दबिश देते हुये तम्बाकू के अवैध व्यापार मे लिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये 46 बोरे तम्बाकू/जर्दा कीमती लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये के जप्त किये गये है।
आज दिनांक 2/8/2022 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रमेश बेन अपने शांति नगर समता कालोनी स्थित मकान में खुली तत्बाकू पाउच में भर कर बिना किसी विधिक व्यापारिक लाइसेंस के धोखाधडी करते हुए बाजार मे व्यापार कर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है ।
सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी, घर के अंदर रमेश बेन को बेटा पवन बेन उम्र 24 वर्ष एवं आनंद पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी करमेता के मिले, सूचना से अवगत कराते हुये मकान की तलाशी ली गयी तो मकान के अंदर 22 बोरों मे जर्दा , 11 बोरों में मक्खन तत्बाकू तथा 13 बोरों में राज मक्खन केसरी ब्राण्ड तम्बाकू एवं केसरी ब्राण्ड तम्बाकू के पाउच जिसमें तम्बाकू भरी हुई थी, भरे हुये मिले, पूछताछ पर कोई विधिक व्यापारिक लायसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया। 46 बोरे तम्बाकू/जर्दा कीमती लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये की तथा 1 इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा एवं 1 पैकिंग मशीन जप्त करते हुये थाना गोहलपुर में धारा 420,272,273 भादवि ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 की धारा 103,104 के तहत कार्यवाही करते हुये रमेश बेन की तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – तत्बाकू के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियेां को रंगे हाथ पकडने में उप पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था/अपराध सुश्री अंकिता खातेकर, थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी, निरीक्षक श्री विमल वासुकी, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक ब्रम्हप्रकाश मिश्रा, हरिशंकर गुप्ता, संतेाष दीक्षित, आरक्षक राजेश केवट, रंजीत यादव, मुकेश परिहार एवं थाना गोहलपुर के सहायक उप निरीक्षक विनोद सुरखेल, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र , आशीष असाटी , अंदेश त्रिपाठी, धरमाजी पवार, आरक्षक संजय, हुलेश, आशीष की सराहनीय भूमिका रही।