Breaking News

योद्धा सोनू सूद ने कोविड-19 के संक्रमण को दी मात, ट्वीट कर दी जानकारी

 

योद्धा सोनू सूद ने कोविड-19 के संक्रमण को दी मात, ट्वीट कर दी जानकारी

News श्रम वीर भारत न्यूज़ देशश
/
मुंबई. पिछले साल कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण जब मुंबई से प्रवासी मजदूर पलायन करने लगे तो उनमें से कई पैदल तो, कुछ अपनी व्यवस्था से घर जाने लगे. ऐसी स्थिति में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इन प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए. उसके बाद से आज तक वे जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं.
कोरोना की दूसरी लहर में वायरस से संक्रमित होने के बाद भी सोनू सूद ने लोगोंं की बिना रुके, बिना थके मदद करते रहे. देश भर में उनके फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे. उनके फैंस की दुआएं रंग लाईं हैं.कोरोना कालमें योद्धा बनकर उभरे सोनू सूद ने कोविड-19 के संक्रमण को मात दे दी है.

See also  नोएडा से बरामद हुआ ऐश्वर्या राय बच्चन का नकली पासपोर्ट, ठगों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने..?

सोनू सूद का ट्वीट.

सोनू सूद ने सोशल मीडिया के माध्यम सेफैंस को अपनी कोरोना की नई टेस्ट रिपोर्ट के निगेटिवआने की जानकारी दीहै. सोनू सूद ने खुद के संक्रमित होने की जानकारी भी सोशल मीडिया पर दी थी. तब उन्होंनेलिखा था कि,’कोविड पॉजिटिव. मूड और स्पिरिट- सुपर पॉजिटिव’. इसके आगे उन्होंने लिखा था कि- ‘एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है.आप सभी को नमस्ते. मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.’
कोरोना वायरस सूद के मदद करने के जज्बे को कम नहीं कर पाया था. हर तरफ से निराश हो चुके लोगउस समय भी सूद सेमदद मांग रहेथे और सूद वायरस से लड़ने के दौरान भी लोगों की लगातार मदद करते रहे.
सोनू सूद नेNetwork18Group और फेडरल बैंक के साथ मिलकर देश के हर जरूरतमंद को एंटी कोरोना वैक्सीन लगाने की एक पहल शुरू की है. इसके लिए उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सभी देशवासियों से मददमांगी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, ‘जरूरत के इस भयानक समय में, जल्द संक्रमित हो जाने वाले भारतीयों को एंटी कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए हमें आपके मदद की जरूरत है. आओ, स्वास्थ्य से जुड़े इस मुहिम का समर्थन करें और मेरे साथ जुड़ें. Network18Group और फेडरल बैंक की इस मुहिम से जुड़ें. ‘वैक्सीन लगाया क्या’.’


इस वीडियो में सोनू सूद कह रहे हैं कि किसी लाचार को देखकर दर्द किसको नहीं होता है. पर आप जानते हैं कि फर्क कौन लाता है, जो उनके लिए आगे आता है. दोस्तों, ऐसी ही एक पहल की है हमने और ये ठाना है कि हर जरूरतमंद को लगवा कर रहेंगे कोरोना वैक्सीन. आइए आप भी बनिए इस पहल का हिस्सा ताकि पूरे देश को इस वायरस से बचाएं. हर गांव हर जन तक पहुंचाएं. संजीवनी ए शॉट ऑफ लाइफ, लगाया क्या. फेडरल बैंक और नेटवर्क 18 की खास पहल.

Manu Mishra 1 shramveerbharat news
See also  MP में जून में कोरोना से 7 मौत:पिछले महीने 1878 लोग संक्रमित, इनमें 18-59 उम्र वाले 1500 से ज्यादा By manu Mishra shramveerbharat news 5july2022
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights