Breaking News

मोदी-शाह के निशाने पर होंगी ममता

 

मोदी-शाह के निशाने पर होंगी ममता, पांचवें चरण के लिए आज इन इलाकों में भरेंगे हुंकार

17 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के मतदान होने हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली है और आज पार्टी बंगाल के कई इलाकों में जनसभाएं करेगी। पार्टी के शीर्ष नेता आज बंगाल में चुनावी बिगुल फूकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आज कई जगहों पर रोड शो और जनसभाएं करने जा रहे हैं। 

सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजे, पूर्व वर्धमान जिले के तलित साई सेंटर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद 1.40 बजे पीएम मोदी कल्याणी विश्वविद्यालय में रैली करेंगे। इसके बाद दोपहर 3.10 बजे उत्तर 24 परगना के बारासाट इलाके में भी पीएम मोदी रैली करेंगे।

See also  पलानीसामी ने जीता बहुमत: असेंबली में तोड़फोड़, स्टालिन की गिरफ्तारी, 10 Updates

इसके अलावा सुबह साढ़े 11 बजे के आस-पास गृह मंत्री अमित शाह कलिमपोंग जिले में रोड शो करेंगे। इसके बाद अमित शाह जलपाईगुड़ी जिले धूपगुरी इलाके और हेमंताबाद विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा गृह मंत्री सिलिगुड़ी में एक रोड शो भी करेंगे। 

बता दें कि पश्चिम बंगाल में चार चरणों का चुनाव हो चुका है। वहीं चौथे चरण के चुनाव में कूचबिहार में हिंसा की खबर आई, जिसके बाद वहां मतदान प्रक्रिया को रोक दिया गया। टीएमसी ने आरोप लगाया कि कूचबिहार में सीआईएसएफ ने दो बार गोलीबारी की, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। 

See also  PM नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में ममता बनर्जी बोलीं- कोरोना की मुश्किल घड़ी में राजनीति नहीं करनी चाहिए, जानें 10 बड़ी बातें
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights