डॉक्टर के इकलौते बेटे ने फंदा लगाया:सुसाइड नोट में लिखा- लड़के से हुआ प्यार; सॉरी, मम्मी-पापा, मैं किसी के लायक नहीं
By manu Mishra 30July 2022
IIT की तैयारी रहे 17 साल के कोचिंग स्टूडेंट ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया, लिखा- ‘सॉरी मम्मी-पापा, मैं किसी चीज के लायक नहीं हूं। मेरा प्यार झूठा नहीं था, लड़के से हुआ था, लेकिन सच्चा था।’ मामला कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके का शुक्रवार रात का है।
पुलिस ने बताया कि MP के छिंदवाड़ा निवासी प्रथम जैन (17) पिछले 2 महीने से कोटा में रहकर IIT की तैयारी कर रहा था। स्टूडेंट महावीर नगर फर्स्ट इलाके में फॉर टू हॉस्टल में रहता था। उसके पिता प्राइवेट डॉक्टर हैं।
R (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); R
शुक्रवार सुबह वह कोचिंग नहीं गया था। सुबह 10 बजे दोस्तों से बातचीत की और उनके साथ खाना खाया था। फिर दोस्त चले गए, प्रथम अपने कमरे में चला गया। दोपहर 2 बजे दोस्तों ने जब दरवाजा खटखटाया तो उसने नहीं खोला। दोस्तों को लगा कि वह सो रहा होगा।
शाम को फिर दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसने नहीं खोला। फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कमरे का गेट तोड़ा तो स्टूडेंट फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस को कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला।
पुलिस स्टूडेंट के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। साथ ही हॉस्टल ऑनर से भी स्टूडेंट की डेली एक्टिविटी सहित अन्य जानकारियां ली गई हैं।
सुसाइड नोट मे लिखा- सॉरी, मम्मी पापा , मैं किसी चीज के लायक नहीं हूं। आपका बेटा बहुत लड़ा, लेकिन हार गया। इतना पैसा मुझ पर बर्बाद करने के लिए सॉरी। अब बस चूचू की पढ़ाई का खर्चा लगेगा। मेरा प्यार झूठा नहीं था, लड़के से हुआ था, लेकिन सच्चा था एकदम में। भव्य से बहुत-बहुत प्यार करता हूं।
जवाहर नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक के अंकल थाने में पहुंचे और पोस्टमार्टम व अन्य डिटेल्स को लेकर बात की।
हेड कॉन्स्टेबल प्रेम कुमार ने बताया कि छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाया है। सूचना पर शनिवार सुबह परिजन कोटा आए है। सुसाइड के कारण सामने नहीं आए। जवाहर नगर थाना CI रामकिशन ने बताया कि मृतक ने सुसाइड नोट में जिस लड़के का जिक्र किया है, वो उसके बचपन का दोस्त है। मामले की जांच की जा रही है।







Users Today : 3
Users This Month : 90
Total Users : 233048
Views Today : 3
Views This Month : 140
Total views : 54002



