Breaking News

होलिका अष्टक आज से शुरू सावधान

 Holashtak 2021: होलाष्टक आज से जानें 8 दिन तक किन राशि वालों को रहना है सावधान

Jabalpur

22 मार्च 2021,

अपडेटेड 7:32 PM.          

होलाष्टक में किन राशि वालों को रहना है सावधान?

1/13

फाल्गुन शुक्ल अष्टमी से होलिका दहन तक होलाष्टक रहते हैं. इस बार होलिका दहन 29 मार्च को होगा, इसलिए होलाष्टक 22 मार्च से 28 मार्च तक रहने वाले हैं. इसमें तमाम शुभ कार्य वर्जित होते हैं. ज्योतिषविदों के मुताबिक, इस बार होलाष्टक में सभी राशियों पर अलग-अलग तरह का प्रभाव देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं होलाष्टक के दौरान किन राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है.

मेष

2/13

मेष राशि- होलाष्टक की समयावधि आपकी राशि के लिए शुभ हो सकती है. इस दौरान धन लाभ प्राप्त करने के लिए तैयार रहें. रुका हुआ पैसा वापस आ सकता है. कर्ज की समस्या भी दूर होगी.

See also  आज का राशिफल दैनिक राशिफल कैसा रहेगा आपका दिन जानें By pandit manu Mishra 5july2022

वृषभ

3/13

वृष राशि- वृषभ राशि वालों का व्यापार अच्छा चलेगा. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. प्रॉपर्टी में निवेश से लाभ हो सकता है. आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. हालांकि कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले शुभचिंतकों की राय अवश्य लें.

मिथुन

4/13

मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों को नौकरी-व्यापार में नए अवसर मिलेंगे. मनोबल बढ़ेगा. परिवार में किसी आयोजन की चर्चा होगी. आर्थिक मामलों में दूसरों की सलाह से आपको नुकसान पंहुच सकता है.

कर्क

5/13

कर्क राशि- खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. वाहना सावधानी से चलाएं. यात्राओं में दिक्कत हो सकती है. हालांकि व्यापारिक कार्यों में उन्नति का योग है. शत्रुओं का नाश होगा.

सिंह

6/13

सिंह राशि- सिंह राशि वालों को भी फिजूलखर्ची से दूर रहना होगा. निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं. सरकारी नौकरी या शिक्षा से जुड़े परिणामों का इंतजार करने वालों के लिए समय शुभ है.

See also  क्यों फोड़ा जाता है नारियल मांगलिक कार्यों में

कन्या

7/13

कन्या राशि- आर्थिक मामलों से दूर रहने का प्रयास करें. उधार रुपया न लें. छात्रों के लिए समय चुनौतीपूर्ण हो सकता है. ध्यान भंग होगा और एकाग्रता में कमी आएगी.

तुला

8/13

तुला राशि- विचार-विमर्श से सही परिणाम देखने को मिलेंगे. दूसरों के कार्यों की आलोचना न करें. रुका हुआ पैसा प्राप्त होने के योग बनेंगे. कार्य-व्यवहार में लाभ होगा, लेकिन खर्चे भी बढ़ सकते हैं.

वृश्चिक

9/13

वृश्चिक राशि- पद-प्रतिष्ठा में उन्नति होगी. मनचाहे फलों की प्राप्ति हो सकती है. स्त्री की सलाह से चलने पर लाभ होगा. मकान, दुकान और वाहन के मामले में लाभ के योग बनेंगे.

धनु

10/13

धनु राशि- होलाष्टक के दौरान आर्थिक मामले सुलझेंगे. व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा. हालांकि इस दौरान इसका विस्तार न करें. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है. व्यापार में भी बड़ी डील हो सकती है.

See also  सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष दैनिक पंचांग

मकर

11/13

मकर राशि- व्यापारिक समझौते लाभ देंगे. सफल यात्रा के योग बनेंगे. वाहन के कारण कोई परेशानी हो सकती है. आय के साधनों में वृद्धि होगी. यात्रा पर जाना सुखदायक होगा.

कुंभ

12/13

कुम्भ राशि- नई योजनाएं लाभ देंगी. पूंजी निवेश संभव है. हालांकि अंजान लोगों पर आंख मूंदकर विश्वास करने से बचें. खान-पान में सावधानी बरतें. बेवजह का तनाव हो सकता है.

मीन

13/13

मीन राशि- मेहनत पर जोर देने की जरूरत है, तभी मनोवांछित फलों की प्राप्ति होगी. संतान के परीक्षा-परिणाम परेशान कर सकते हैं. गंभीर रहने से सुखद परिणाम मिलेगा.

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights