गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज, मछली मारते समय करंट लगने से हुई थी युवक की मृत्यु, चारों आरोपी गिरफ्तार
By manu Mishra 29July 2022
नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) ने बताया कि थाना बरगी अंतर्गत दिनांक 24-7-22 की ग्राम तिन्सा नहर के पास एक युवक की मृत्यु होने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को डोलीराम कुलस्ते उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम तिन्सा ने बताया था कि दिनांक 24-7-22 की दोपहर लगभग 12 बजे उसका लड़का प्रमोद कुलस्ते उम्र 22 वर्ष तिन्सा नहर मछली मारने गया था जो 3 बजे तक घर वापस नही आया जिसे ढूढ़ने नहर के पास पहुचा जहां उसका लड़का मृत अवस्था मे पड़ा था एवं आसपास बिजली के तार एवं एक बांस की लकड़ी जिसमें गोल चक्कर मे बिजली के तार लगे हैं पास में पड़ा है । सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
दौरान मर्ग जांच मृतक के परिजन माता पिता, बहन के कथन लिये गये जिस पर पाया गया कि दिनांक 24-7-22 की प्रातः 9-30 बजे गांव का जमुवा वाला उर्फ जीत लाल प्रधान एवं गुड्डू उर्फ सुनील प्रधान घर आये एवं प्रमोद कुलस्ते को मछली पकड़ने के लिये बुलाये, प्रमोद कलस्ते द्वारा मना करते हुये कहा गया कि मेरे फूफा बरबटी से दवाई लेने जा रहे है उनके साथ दवाई लेने बरगी जाना है तथा प्रमोद कुलस्ते के माता पिता द्वारा भी जमुवा वाला उर्फ जीतलाल प्रधान एवं गुड्डू उर्फ सुनील प्रधान केा मना करते हुये कहा गया कि प्रमोद मछली पकड़ने नही जायेगा, फिर भी दोनों नहीं माने और प्रमोद को अपने साथ मछली पकड़ने वास्ते ले जाने के लिये जिद्द करने लगे और बोले कि करंट से मछली मारकर एक घण्टे में वापस आ जायेंगे तथा घर से बिजली के वायर जो कई जगह से कटे हुये थे लगभग 100 मीटर वायर को उठाने लगे तो प्रमोद कुलस्ते के पिला डोलीराम द्वारा मना करते हुये कहा गया कि वायर कई जगह कटे हैं करंट लग सकता है तो दोनों कहने लगा कि हमने कइ बार मछली करंट से मारी है करंट नहीं लगेगा कहकर प्रमोद को अपने साथ लेकर गये थे। दिन में 3 बजे तक प्रमोद वापस नहीं आया तो डोलीराम तिन्सा नाले के पास नहर मे देखने गया जहां प्रमोद कुलस्ते मृत अवस्था मे पड़ा था एवं पास में बिजली का जगह जगह से कटा हुआ वायर एवं एक बांस का डंडा लगभग 15 फिट का जिसकी छोर पर एक गोल चक्कर मे नंगे तार लगे हुये थे पडा था मौके पर जमुवा उर्फ जीतलाल प्रधान एवं गुड्डू उर्फ सुनील प्रधान नहीं थे ।
सम्पूर्ण जांच पर जमुवा वाला उर्फ जीत लाल प्रधान एवं गुड्डू उर्फ सुनील प्रधान द्वारा यह जानते हुये कि कटे हुये तार से करंट लगने से मृत्यु भी हो सकती है, मछली मारने हेतु कटे फटे बिजली के वायर से बिजली का कनेक्शन बिजली मेन सप्लाई के नंगे तारों से लेना जिससे प्रमोद कुलस्ते की करंट लगने से मृत्यु होना पाये जाने पर जमुवा वाला उर्फ जीत लाल प्रधान एवं गुड्डू उर्फ सुनील प्रधान विरूद्ध आज दिनंाक 29-7-22 की दोपहर 12 बजे धारा 304, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर जमुवा वाला उर्फ जीत लाल प्रधान उम्र 37 वर्ष, गुड्डू उर्फ सुनील प्रधान उम्र 38 वर्ष दोनों निवासी तिन्सा को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ की गयी तो गॉव के अमर प्रधन एवं राकेश यादव के साथ करंट से मछली मारते समय प्रमोद कुलस्ते की करंट लगने से मृत्यु होना स्वीकार किये। राकेश यादव उम्र 20 वर्ष एवं अमर प्रधान उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी तिन्सा को भी अभिरक्षा में लेते हुये चारों आरोपियो को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हेैं।
*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर पकडने में थाना प्रभारी बरगी श्री रीतेश पाण्डे के नेतृत्व में उप निरीक्षक धमेन्द्र राजपूत, आरक्षक सुखदेव अहाते, राहुल भारती, की सराहनीय भूमिका रही।







Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



