
नई दिल्ली । अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने एक बार फिर सभी संबद्ध तकनीकी विश्वविद्यालयों को कोरोना और लॉकडाउन के बीच फैकल्टी और कर्मचारियों का वेतन भुगतान समय पर करने का निर्देश देते हुए कहा कि वेतन नहीं मिलने से उनमें तनाव बढ़ जाएगा। एआईसीटीई ने अपने नोटिस में कहा है कि परिषद को बार‑बार शिकायत मिल रही है कि कुछ संस्थानों ने अभी तक अपनी फैकल्टी व स्टाफ को मार्च के वेतन का भुगतान नहीं किया है। कुछ मामलों में तो फरवरी की भी सैलरी नहीं दी गई है। इस बात पर ध्यान रखें कि कोविड‑19 देशव्यापी लॉकडाउन के कारण पूरे देश में राष्ट्रीय आपातकाल जैसे हालात हैं। ऐसे में यदि स्टाफ को समय पर वेतन नहीं मिलेगा तो उनका तनाव बढ़ जाएगा और कुछ लोग तो भूखे रह जाएंगे। एआईसीटीई ने इससे पहले सभी विश्वविद्यालयों को नोटिस जारी कर आगामी शैक्षणिक सत्र की फीस में बढ़ोतरी नहीं करने और वेतन जारी करने की अपील की थी।
See also जबलपुर के ठक्कर पोलिंग बूथ पर पुलिस ने की युवक की पिटाई, बाइक से पोलिंग बूथ में घुसने का प्रयास कर रहा था By manu Mishra 6July 2022
Powered by Inline Related Posts