कार में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग करते 1 आरोपी एवं गैस रिफलिंग करा रहा कार चालक गिरफ्तार
By manu Mishra 14 July 2022
13 घरेलू गैस सिलेण्डर, 2 इलेक्ट्रानिक तराजू एवं 2 विधुत मोटर तथा कार जप्त
थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) से इमलीपुरा एफसीआई गोदाम के पास रहने वाले लोगों के द्वारा लिखित शिकायत की गयी थी कि रमेश समद पिता संदीप समद के द्वारा पिछले कई दिनों से अवैध गैस रिफ्लिंग का काम वाहनों में किया जा रहा है, जिससे मोहल्ले मे रहने वाले लोगों में दहशत व्याप्त है। संदीप समद अपराधी प्रवृत्ति का है।
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा शिकायत पर तत्काल कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर आज दिंनाक 14-7-22 की सुबह योजनाबद्ध तरीके से इमलीपुरा एफसीओई गोदाम के पास दबिश दी इमलीपुरा एफसीआई गोदाम निवासी 19 वर्षिय शुभम डुमार कार क्रमंाक एमपी 20 टीए 1023 में गैस टंकी से गैस भरते हुये मिला, पूछताछ पर कार चालक ने अपना नाम नईम खान उम्र 27 वर्ष निवासी कटरा अधारताल बताया। पूछताछ पर शुभम डुमार ने इमलीपुरा एफसीआइ्र गोदाम निवासी संदीप समद के कहने पर 200 रूपये प्रतिदिन की मजदूरी पर चार पहिया वाहनों में गैस भरना स्वीकार किया शुभम डुमार के कब्जे से 13 घरेलू गैस सिलेण्डर, 2 इलेैक्ट 2 इलेक्ट्रानिक तराजू, 2 विधुत मोटर मय सटक एक रेग्यूलेटर सप्लायार एवं कार जप्त करते हुये द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से उपेक्षापूर्वक कार में ज्वलनशील एलपीजी गैस भरना एवं कार चालक द्वारा भरवाना पाये जाने पर शुभम डुमार एवं संदीप समद तथा नईम खान के विरूद्ध धारा 285, 34 भादवि एवं 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये संदीप समद की तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – आरोपी को घरेलू गैस सिलेण्डर से कार में गैस रिफलिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, शिवकुमार, प्रधान आरक्षक अच्छे लाल, आरक्षक मोहित , सत्यनारायण, मनोज, महिला आरक्षक शिवानी की सराहनीय भूमिका रही।






Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



