सटोरियों कि जमानत का विरोध करने वाले फरियादी को धमकाने वाले फरार इनामी सटोरिये दिलीप खत्री, संजय खत्री, विवेक खत्री के पिता मुरलीधर खत्री पर प्रकरण दर्ज
By pandit manu Mishra 10July 2022
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* से मनिन्दर सिंह कंधारी निवासी चिन्तामन साहू कालोनी महानद्दा जबलपुर ने शिकायत की कि उसकी रिपोर्ट पर थाना ओमती में अपराध क्र. 260/2022 धारा 384, 386, 389, 120बी भादवि का अपराध मुरलीधर खत्री के बेटे दिलीप खत्री, संजय खत्री, विवेक खत्री एंव हरीश उर्फ विक्की मनानी व अंकित पमनानी के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त अपराध में अग्रिम जमानत हेतु आवेदन दिलीप खत्री, संजय खत्री, विवेक खत्री के द्वारा जिला न्यायालय जबलपुर में पेश किया था जिसमें दिनांक 09.07.22 को वह अपने अधिवक्ता श्री निखिल तिवारी के साथ आपत्ति प्रस्तुत करने न्यायालय गया था, कोर्ट के बाहर दिलीप खत्री के पिता मुरलीधर खत्री अपने 3-4 साथियों के साथ आये एंव उसके साथ गाली गलौज किये तथा केस वापस लेने की धमकी देते हुये बोले तुझे और जसलीन को जान से खत्म कर देगें, उसके अधिवक्ता श्री निखिल तिवारी को भी धमकी भरे लहजे में डराये तथा अपने साथियों से बोला यही वकील है जो आपत्ति ले रहा है फिर उसके अधिवक्ता को डराने के लिये इशारे करते हुये जोर से बोला यही है। उसके अधिवक्ता श्री निखिल तिवारी ने मुरलीधर खत्री से कहां धमका क्यों रहे हो एवं धमकी वाली बात अपने सीनियर एडवोकेट को फोन पर बताई तथा उसके अधिवक्ता श्री निखिल तिवारी ने मुकदमें मे पैरवी करने से मना कर दिया है। उसके परिवार को जान का खतरा है।
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ( भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी ओमती को तत्काल विधि सम्मत कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर थाना ओमती में मनिन्दर सिंह कंधारी कि शिकायत पर अपराध क्र. 337/2022 धारा 195-ए, 294, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मुरलीधर खत्री एंव अन्य की सरगर्मी से तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है कि दिनॉक 24-5-2022 को मनिन्दर सिंह कंधारी उम्र 59 वर्ष निवासी साहू कालोनी महानद्दा प्लाट न. 6 ने एक लिखित शिकायत की थी कि वह रेल्वे से रिटायर्ड है, रसल चौक पर उसका वर्ष 2011 से मार्च 2020 तक चावला रेस्टोरेंट था जो उसका बेटा जसलीन चलाता था। वर्ष 2015 सें पत्नि का स्वास्थ खराब होने के कारण वह अक्सर इलाज हेतु दिल्ली जाने लगा, रेस्टोरेंट का पूरा काम उसका बेटा संभालने लगा। वर्ष 2015 मे ही उसे जानकारी लगी कि उसके बेटे की दोस्ती आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले दिलीप खत्री , दिलीप खत्री के भाई संजय खत्री एवं विवेक खत्री तथा हरीश उर्फ विक्की मनानी व अंकित पमनानी से हो गयी है, जो उसके बेटे को क्रिकेट के सट्टे की लत लगवाकर सट्टा खिलवा रहे हैं तथा 1 करोड के आसपास का कर्ज होना बताकर उसके बेटे को परेशान कर रहे हैं एवं आईपीएल क्रिकेट मे हारे हुये रूपये और उस पर ब्याज की मांग की जा रही है, वह रेस्टोरेंट पहुंचा उसके रेस्टोरेंट में दिलीप खत्री , दिलीप खत्री के भाई संजय खत्री एवं विवेक खत्री तथा हरीश उर्फ विक्की मनानी व अंकित पमनानी मिले जो कहने लगे कि आपके बेटे के उपर करोड़ो का कर्ज है, पैसे दो नहीं तो आपके बेटे को मार दिया जायेगा, और धमकी दिये कि अगर पैसा नहीं चुका सकते तो इसकी लिखापढी करो, जून 2018 में संजय खत्री ने उसके एस.बी.आई खाते में 35 लाख रूपये आर.टी.जी.एस. किये एवं आर.टी.जी.एस. किये हुये 35 लाख रूपये निकालने के लिये डरा धमकाकर सैल्फ का चैक लेकर वही 35 लाख रूपये अपने साथी दीपक कुमार उपरालिया को भेज कर निकाल लिये तथा इसके साथ ही चावला रेस्टोरेंट बेचने का एग्रीमेंट नेपियर टाउन स्थित उमेश कुशवाहा एडवोकेट के आफिस मे डरा धमका कर करवाया, एग्रीमेंट को पढने नहीं दिया। लगातार ब्याज के बढते रूपयों को न चुका पाने के कारण उसे लगातार डराते धमकाते हुये कहने लगे कि अगर पैसे नहीं दिये तो झूठे मामले मे फसा देंगे, जून 2019 में पुनः सट्टे और ब्याज के अवैध रूपयों की लिखापढी के लिये उस पर दबाव बनाया गया उसके एस.बी.आई खाते मे दिलीप खत्री के द्वारा 40 लाख रूपये आरटीजीएस किये गये तथा आर.टी.जी.एस. किये हुये रूपयो को निकालने के लिये पुनः उससे सैल्फ का चैक एवं एटीएम कार्ड लेकर उसके खाते से डाले गये 40 लाख रूपये निकलवा लिये गये तथा उससे एक एग्रीमेंट चावला रेस्टोरेंट को बेचने का करवा लिया गया जिसमें जून 2018 में संजय खत्री द्वारा दिये गये 35 लाख रूपये को जोडकर 75 लाख रूपये ब्याज लेना बताया गया इसके बाद विवेक खत्री ने नेपियर टाउन स्थित अपने घर के नीचे बने आफिस में उसके बेटे को बुलवाकर एक लाख 25 हजार रूपये प्रतिमाह की बीसी/किटी चालू करवा दी, 3 महीने बाद किटी के लगभग 17 लाख रूपये उसके बेटे से दिलीप खत्री, संजय , विवेक तीनों भाईयों ने छीन ली, इतना रूपया देने के बाद भी इन लोगों का ब्याज लगातार बढता रहा। सभी चावला रेस्टोरेंट की रजिस्ट्री करने के लिये लगातार धमकाकर नुकसान पहुंचाने का दबाव बनाने लगे, सभी के लगातार डराने धमकाने व अपने बेटे को बचाने के खातिर मजबूरीवश उसे उनकी सारी बातें माननी पड़ी, उसके महानद्दा स्थित मकान पर सभी ने आकर बंदूक, पिस्टल दिखाकर उसके पत्नि एवं बेटों को बंधक बनाकर उसे धमका कर रजिस्ट्री आफिस कलेक्ट्रेट भिजवाया, लगातार मिल रही धमकियों के डर व परिवार के सदस्यों की जान बचाने के खातिर मार्च 2020 में उसने चुपचाप महानद्दा स्थित स्वयं के मकान एवं चावला रेस्टोरेंट की रजिस्ट्री कर दी थी।
शिकायत पर थाना ओमती में दिनॉक 24-5-2022 को दिलीप खत्री, दिलीप खत्री के भाई संजय खत्री एवं विवेक खत्री तथा हरीश उर्फ विक्की मनानी व अंकित पमनानी के विरूद्ध अपराध क्रमंाक 260/2022 धारा 384,386,389,120बी, भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर किया गया था।
फरार आरोपी 1-दिलीप खत्री पिता मुरलीधर खत्री उम्र 30 वर्ष , 2-संजय खत्री पिता मुरलीधर खत्री उम्र 32 वर्ष, 3-विवेक खत्री पिता मुरलीधर खत्री उम्र 28 वर्ष, तीनों निवासी 634 नेपियर टाउन, 4-विक्की उर्फ हरीश मनानी पिता तुलसीदार मनानी उम्र 33 वर्ष निवासी 440 नेपियर टाउन, 5-अंकित उर्फ छुट्टू पमनानी पिता इंद्रकुमार पमनानी उम्र 27 वर्ष निवासी अनूप विहार तिलहरी कि गिफ्तारी पर 4000-4000/- (चार-चार हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्द्योषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा की गयी है।