मुरैना में ट्रेन से गिरा युवक, मौत:जबलपुर से मां वैष्णौदेवी के दर्शन करने जा रहा था; किसी ने धक्का दिया या पैर फिसला, सस्पेंस
By manu Mishra 7July 2022
एमपी मुरैना में एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। रात के समय युवक ट्रेन से नीचे गिरा है। वह एसी कोच में सफर कर रहा था। उसी किसी ने धक्का दिया या पैर फिसला इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है। पुलिस ने डेड बॉली का पीएम कराकर घरवालों को सौंप दी है। लेकिन, युवक की मौत पर से पर्दा नहीं उठ सका है।
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
28 वर्षीय अभिषेक तिवारी गौंडवाना एक्सप्रेस से जबलपुर से दिल्ली जा रहा था। उसका प्लान मां वैष्णौ देवी जाने का था। वह ट्रेन के बी-5 एसी कोच में सफर कर रहा था। रात के 1 बजे के लगभग जब ट्रेन छौंदा नदी व मुरैना के बीच गुजर रही थी, उसी दौरान युवक कोच से नीचे गिरा और उसके सिर में गंभीर चोट आई। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
किसी से झगड़ा हुआ या पैर फिसला
रात में युवक का किसी से झगड़ा हुआ या उसका पैर फिसल गया। इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है। सिविल लाइन थाना पुलिस इस मामले में फिलहाल जांच करने की बात कह रही है। बार-बार सवाल यह उठ रहा है कि एसी कोच में सफर करने के बावजूद युवक रात के समय गेट पर क्यों आएगा? अगर शराब के नशे में होने की बात मानी जाए तो जो व्यक्ति मां वैष्णौ देवी के दर्शन करने जा रहा है वह शराब कम से कम उस वक्त तो नहीं पिएगा। अब अगर किसी से झगड़ा हुआ है तो उस समय जीआरपी व अन्य यात्रियों ने उसका सहयोग क्यों नहीं किया। आमतौर पर झगड़ा सीट को लेकर होता है लेकिन जब उसका आरक्षण था तो फिर झगड़ा किस बात पर हुआ। यह सारे सवाल हैं जिन पर पुलिस अभी जांच कर रही है।






Users Today : 3
Users This Month : 90
Total Users : 233048
Views Today : 3
Views This Month : 140
Total views : 54002



