24 घंटे के अंदर आपसी रंजिंश पर बलवा कर तोडफोड कर बुलेरो में आग लगाकर जलाने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर कराया गया जेल में निरूद्ध
By manu Mishra 7July 2022
थाना प्रभारी कुण्डम श्री प्रताप सिह मरकाम ने बताया कि दिनांक 5-7-22 की रात ग्राम सदाफल में लड़ाई झगड़ा होने की सूचना पर हमराह स्टाफ के पहुंचा, ग्राम सदाफल एवं ग्राम कुण्डम के लोग रवि सिंह राजपूत के मकान के सामने गाली गलोज कर पत्थरबाजी कर रहे थे तथा बुलेरो वाहन मे आग लगा दिये थे पत्थरबाजी करने से रवि सिंह के घर के लोगों को चोट आई थी।
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
घटना से वरिष्ठ अधिकारियेां को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति, तथा थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे, थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेवराम साहू, थाना प्रभारी बरेला श्री जितेन्द्र यादव हमराह बल केे तथा कन्ट्रोलरूम से अतिरिक्त 20 का बल मौके पर सदाफल पहुंचे।
रवि सिंह राजपूत उम्र 55 वर्ष ग्राम सदाफल ने बताया कि वह खेती करता है लगभग एक माह पूर्व उसका भतीजा सोनल सिंह और सोनल का साथी साहिल साहू मोटर सायकल से कुण्डम जा रहे थे रास्ते में देवी सिंह निवासी उमरझर वाले की मोटर सायकिलें आपस में टकरा गयी थी, जिसका हम लोगों ने आपसी राजीनामा कर लिया था किन्तु आपसी रंजिश कायम थी। 5-7-22 की रात लगभग 9 बजे वह अपने घर पर था तभी विनोद कुमार झारिया , सुशील साहू, विजय बैगा, रोहित साहू, सुनील झारिया , सुभाष झारिया, कपिल महोबिया, शरद महोबिया, महेन्द्र झारिया, इंद्रजीत महेाबिया, विनोद साहू, अशोक साहू, बिहारी साहू, घसीटा साहू, मनीष साहू, सतीष साहू, संदीप साहू, भूरा साहू, ओमकार साहू , राजू साहू , मुन्नू साहू, उमेश झारिया, एवं अन्य थाना कुंडम के एक राय होकर उसके घर के सामने आकर गाली गलौज करते हुये बोले कि घर से निकलो और आग लगाकर जान से मार डालने की धमकी देने लगे, साथ में आये सतीष साहू , मनीष साहू, चून्नू साहू, उमेश झारिया, बिज्ज्ूा बैगा, कपिल महोबिया उसके घर के आंगन के सामने लोहे के गेट मे चढ़कर अंदर आ गये वह उनको अपने मकान के ऊपर छत से देख रहा था सभी लोग हाथ में पत्थर लिये थे पत्थरों से परिवार के लोगों केा मारने लगे जिससे प्रतीक्षा ठाकुर को सीने, माथे मे चोट आ गयी , उसने अपनी पत्नी एवं बच्चों केा छत से नीचे लाकर एक कमरे में सुरक्षित किया, तथा दुबारा छत में चढ़कर अंधेरे में छिपकर देखा मनीष साहू, सतीष साहू, उमेश झारिया तीनों हाथ में लिये किसी हथियार से हवाई फायर करने लगे तथा बाकी लोग बम पटक कर बम फोड़ने लगे फिर सभी उसके घर मे रखे सामान छतिग्रस्त कर तोड़फोड़ करने के बाद गेट कूदकर बाहर निकले तथा घर के सामने खड़ी बुलेरो क्रमांक एमपी 51 टी 0157 जो उसके भाई प्रभात के नाम पर है जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रूपये हेै, में सतीष साहू एवं मनीष साहू दोनों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दिया जिससे बुलेरो पूरी तरह जलकर छतिग्रस्त हो गयी है। रिपोर्ट पर धारा 147, 148, 149, 452, 294, 435, 427 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट तथा 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर टीमें गठित कर लगायी। गठित टीमों के द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी विनोद कुमार झारिया उम्र 42 वर्ष, सुशील कुमार साहू उम्र 48, विजय बैगा उम्र्र 33 वर्ष, रोहित साहू उम्र 19 वर्ष, सुनील झारिया उम्र 35 वर्ष , सुभाष झारिया उम्र 24 वर्ष, कपिल महोबिया उम्र 29 वर्ष, शरद झारिया उम्र 24 वर्ष , महेन्द्र कुमार झारिया उम्र 28 वर्ष, इंद्रजीत महोबिया उम्र 21 वर्ष सभी निवासी ग्राम सदाफल को को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल में निरूद्ध कराया गया है अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।