
वूमेंस एशिया कप 2022 का आगाज आज यानि 1 अक्टूबर से बांग्लादेश में होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बांग्लादेश और थाइलैंड के बीच खेला जाएगा, वहीं टीम इंडिया भी अपने अभियान का आगाज आज ही श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हम आपके लिए कुछ ऐसे फैक्टस लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। महिलाओं का एशिया कप सबसे पहले साल 2004 में खेला गया था। तब से लेकर अब तक कुल 7 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है जिसमें 6 बार वूमेंस इन ब्लू खिताब जीतने में कामयाब रही है। वहीं पिछले एडिशन में बांग्लादेश ने 6 बार की चैंपियन भारत को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। 2012 में इस टूर्नामेंट में चीन ने भी हिस्सा लिया था।
2004
क्या आप जानते हैं कि वूमेंस एशिया कप सबसे पहले सिर्फ दो ही टीमों के बीच खेला गया था? जी हां, भारत और श्रीलंका दो ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया था। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैच की वनडे सीरीज खेली गई थी और टीम इंडिया ने मेजबानों को 5-0 से धूल चटाई थी।
2005-06
दूसरे वूमेंस एशिया कप में पाकिस्तान ने भी हिस्सा लिया और इसका आयोजन कराची में हुआ था। फाइनल में भारत और श्रीलंका ने जगह बनाई थी, जहां एक और बार टीम इंडिया ने लंका को 97 रनों से हराकर खिताब जीता था। फाइनल में कप्तान मिताली राज ने 108 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
2006
वूमेंस एशिया कप का तीसरा संस्करण भी काफी हद तक पिछले साल जैसा ही रहा था। बस इस बार मेजबान देश भारत था। इस बार भी भारत के अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका ने इसमें हिस्सा लिया था और फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 8 विकेट से धूल चटाकर जीत की हैट्रिक लगाई ती।
2008
वूमेंस एशिया कप के चौथे संस्करण में हिस्सा लेने वाली चौथी टीम बांग्लादेश बनी। धीरे-धीरे अन्य देशों की रूचि भी महिला क्रिकेट में बढ़ने लगी थी। लेकिन एक चीज इस सीजन भी नहीं बदली थी, वो थी फाइनल में भारत और श्रीलंका की भिड़ंत। भारत ने लगातार चौथी बार फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था। इस बार टीम इंडिया ने 177 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी।
35 साल बाद भी फैंस के लिए श्रीराम ही हैं अरुण गोविल, एयरपोर्ट पर महिला ने किया दंडवत प्रणाम





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



