Breaking News

दो टीमों के बीच खेला गया था पहला वूमेंस एशिया कप

वूमेंस एशिया कप 2022 का आगाज आज यानि 1 अक्टूबर से बांग्लादेश में होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बांग्लादेश और थाइलैंड के बीच खेला जाएगा, वहीं टीम इंडिया भी अपने अभियान का आगाज आज ही श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हम आपके लिए कुछ ऐसे फैक्टस लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। महिलाओं का एशिया कप सबसे पहले साल 2004 में खेला गया था। तब से लेकर अब तक कुल 7 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है जिसमें 6 बार वूमेंस इन ब्लू खिताब जीतने में कामयाब रही है। वहीं पिछले एडिशन में बांग्लादेश ने 6 बार की चैंपियन भारत को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। 2012 में इस टूर्नामेंट में चीन ने भी हिस्सा लिया था।

See also  हनुमानताल पुलिस की कार्रवाई, 1100 नग नशीले इंजेक्शन PAKAVIL कीमती 20900/रू के जप्त By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 22, 8,2022

2004

क्या आप जानते हैं कि वूमेंस एशिया कप सबसे पहले सिर्फ दो ही टीमों के बीच खेला गया था? जी हां, भारत और श्रीलंका दो ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया था। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैच की वनडे सीरीज खेली गई थी और टीम इंडिया ने मेजबानों को 5-0 से धूल चटाई थी।

2005-06

दूसरे वूमेंस एशिया कप में पाकिस्तान ने भी हिस्सा लिया और इसका आयोजन कराची में हुआ था। फाइनल में भारत और श्रीलंका ने जगह बनाई थी, जहां एक और बार टीम इंडिया ने लंका को 97 रनों से हराकर खिताब जीता था। फाइनल में कप्तान मिताली राज ने 108 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

See also  न्यूजीलैंड के लिए राहत की खबर, सैंटनर ने दिलाई पहली सफलता

2006

वूमेंस एशिया कप का तीसरा संस्करण भी काफी हद तक पिछले साल जैसा ही रहा था। बस इस बार मेजबान देश भारत था। इस बार भी भारत के अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका ने इसमें हिस्सा लिया था और फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 8 विकेट से धूल चटाकर जीत की हैट्रिक लगाई ती।

2008

वूमेंस एशिया कप के चौथे संस्करण में हिस्सा लेने वाली चौथी टीम बांग्लादेश बनी। धीरे-धीरे अन्य देशों की रूचि भी महिला क्रिकेट में बढ़ने लगी थी। लेकिन एक चीज इस सीजन भी नहीं बदली थी, वो थी फाइनल में भारत और श्रीलंका की भिड़ंत। भारत ने लगातार चौथी बार फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था। इस बार टीम इंडिया ने 177 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी।

See also  क्विक सिंगल लेने के बाद विराट कोहली ने पकड़ा सीना

3 शातिर नकबजन/वाहन चोर गिरफ्तार, थाना माढ़ोताल, विजय नगर, मदनमहल, भेडाघाट अंतर्गत हुई 9 नकबजनी एवं वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा

35 साल बाद भी फैंस के लिए श्रीराम ही हैं अरुण गोविल, एयरपोर्ट पर महिला ने किया दंडवत प्रणाम

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights