Breaking News

आदतन अपराधी संजय उर्फ संजू सोनकर के द्वारा बंध पत्र का उल्लंघन करने पर थाना बेलबाग पुलिस द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी रांझी ने संजय उर्फ संजू सोनकर का गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराने हेतु किया आदेशित

कोर्ट में चल रहे केस मे बयान बदलकर राजीनामा करने हेतु धमकाने वाले हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के विरूद्ध एक और प्रकरण दर्ज

आदतन अपराधी संजय उर्फ संजू सोनकर के द्वारा बंध पत्र का उल्लंघन करने पर थाना बेलबाग पुलिस द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी रांझी ने संजय उर्फ संजू सोनकर का गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराने हेतु किया आदेशित

आदतन अपराधी संजय उर्फ संजू सोनकर के द्वारा बंध पत्र का उल्लंघन करने पर थाना बेलबाग पुलिस द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी रांझी ने संजय उर्फ संजू सोनकर का गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराने हेतु किया आदेशित

बेलबाग पुलिस द्वारा संजय उर्फ संजू सोनकर को गिरफ्तार कर कराया गया केंन्द्रीय जेल में निरूद्ध*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियेां एवं थाना प्रभारियों को आदतन अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये सभी को बाउंड ओवर कराने तथा बंधपत्र का उल्लंघन करने पर धारा 122 जा.फो. के तहत कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।

See also  पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा ने ली जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक, दिये कार्यवाही के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्ग निर्देशन में अनुभाग के थाना प्रभारियों के द्वारा आदतन अपराधियो के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये धारा 107, 116 जाफौ, 110 जॉफौ, जिला बदर, एन.एस.ए. की कार्यावाही की गयी है।

थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट ने बताया कि संजय उर्फ संजू सोनकर पिता जयराज सोनकर उम्र 36 वर्ष निवासी आकांक्षा अस्पताल के पीछे खटीक मोहल्ला एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति हैेैं, जिसके विरूद्ध 12 अपराध बलवा कर मारपीट, तोडफोड, छेडछाड, आर्म्स एक्ट, मारपीट, आबकारी एक्ट, जुआ एक्ट के पंजीबद्ध है। संजय उर्फ संजू सोनकर के द्वारा आये दिन घटना कारित की जा रही थी, आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये संजय उर्फ संजू सोनकर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु 110 जा.फोै, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये प्रतिवेदन अनुविभागीय दण्डाधिकारी रांझी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।
दिनॉक 3-8-2022 को अनुविभागीय दण्डाधिकारी रांझी द्वारा संजय उर्फ संजू सोनकर को 25 हजार रूपये का बंधपत्र निश्पादित करते हुये 1 वर्ष तक परिशांति एवं सदाचार बनाये रखने के लिये बंधपत्र निष्पादित किया गया था,।
संजय उर्फ संजू सोनकर के द्वारा बंधपत्र का उल्लंघन करने पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी रांझी के समक्ष धारा 122 जाफोै के तहत कार्यवाही करते हुये प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी रांझी द्वारा संजय उर्फ संजू सोनकर का गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर आज दिनॉक 1-10-2022 को संजय उर्फ संजू सोनकर को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल मे निरूद्ध कराया गया है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* गिरफ्तारी वारंट मे आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक राजकुमार दुबे, राजकुमार सेन, शिवशंकर यादव, विनीत श्रीवास की सराहनीय भूमिका रही।

See also  9 बर्ष की बच्ची की रेप के बाद हत्या: सगा रिश्तेदार ने गला घोंटा; फिर पुलिस को बुलाया

3 शातिर नकबजन/वाहन चोर गिरफ्तार, थाना माढ़ोताल, विजय नगर, मदनमहल, भेडाघाट अंतर्गत हुई 9 नकबजनी एवं वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा

आज से बदल गए ये 7 नियम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा बड़ा असर

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights