एन.एस.ए. के तहत दो और शातिर बदमाश विशाल सोनकर एवं कामरान अली के विरूद्ध जारी किया वारंट की गिरफ्तारी
By manu Mishra 28June 2022
पुलिस अधीक्षक जबलपुर के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर ने एन.एस.ए. के तहत दो और शातिर बदमाश विशाल सोनकर एवं कामरान अली के विरूद्ध जारी किया वारंट*
थाना बेलबाग पुलिस ने शातिर बदमाश विशाल सोनकर जिसके विरूद्ध 19 अपराध पंजीबद्ध है को किया गिरफ्तार, दिनॉक 28-6-22 को कराया जायेगा केन्द्रीय जेल में निरूद्ध तथा थाना ओमती पुलिस द्वारा शातिर बदमाश कामरान अली जिसके विरूद्ध 14 अपराध पंजीबद्ध है जो वर्तमान में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के प्रकरण में केन्द्रीय जेल में निरूद्ध है की जारी एन.एस.ए. के वारंट में दिनांक 28 जून को की जायेगी विधिवत गिरफ्तारी*
थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट ने बताया कि विशाल सोनकर पिता बाबा उर्फ नीलकमल उम्र 35 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग का एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, बलवा कर मारपीट, शासकीय कार्य में व्यवधान, छेडछाड, अवैध शराब, जुआ, आर्म्स एक्ट, मारपीट, के 19 गम्भीर अपराध पंजीबद्ध है, जिसके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गयी, किंतु विशाल सोनकर आदतों मंे सुधार न लाकर वर्ष 2011 से लगातार अपराध घटित किये जा रहा था, जिसकेे स्वछंद विचरण करने से कभी भी किसी भी मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है, को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
इसी प्रकार थाना प्रभारी ओमती श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि कामरान अली पिता कमररजा उम्र 23 वर्ष निवासी नया मोहल्ला ओमती का एक अपराधी प्रवृत्ति का युवक है जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास बलवा कर मारपीट, आर्म्स एक्ट, अवैध वसूली, बमबाजी जैसे 14 गम्भीर अपराध , जिसके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गयी, किंतु कामरान अली आदतों मंे सुधार न लाकर वर्ष 2017 से लगातार अपराध घटित किये जा रहा था, जिसकेे स्वछंद विचरण करने से कभी भी किसी भी मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है, को दृष्टिगत रखते हुये *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
आदेश के परिपालन में दिये गये निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्गदर्शन में शातिर बदमाश विशाल सोनकर एवं कामरान अली के विरूद्ध एन.एस.ए. के प्रकरण तेैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, *जिला दण्डाधिकारी जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी (भा.प्र.से.)* के द्वारा आरोपियों की आपराधिक गतिविधियो केा दृष्टिगत रखते हुये एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर आज दिनॉक 27-6-2022 को शातिर बदमाश विशाल सोनकर को गिरफ्तार किया गया है, जारी एन.एस.ए. के वारंट में दिनॉक 28-6-2022 को विधिवत केन्द्रीय जेल मे निरूद्ध कराया जायेगा तथा शातिर बदमाश कामरान अली जो विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के प्रकरण में केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध है की जारी एन.एस.ए. के वांरंट में दिनॉक 28-6-2022 को विधिवत गिरफ्तारी की जायेगी।






Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



