Breaking News

हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक का बदमाश भाई मोहम्मद मेहमूद जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, बलवा कर शासकीय कार्य में व्यवधान कर मारपीट, धोखाधड़ी के 3 प्रकरण दर्ज हैं अवैध मकान जिसकी कीमत 250000लाख को -जमींदोज किया गया By manu Mishra shramveerbharat news

 हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक का बदमाश भाई मोहम्मद मेहमूद जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, बलवा कर शासकीय कार्य में व्यवधान कर मारपीट, धोखाधड़ी के 3 प्रकरण दर्ज हैं अवैध मकान जिसकी कीमत 250000लाख को -जमींदोज किया गया

By manu Mishra shramveerbharat news 

हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक का बदमाश भाई मोहम्मद मेहमूद जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, बलवा कर शासकीय कार्य में व्यवधान कर मारपीट, धोखाधड़ी के 3 प्रकरण दर्ज हैं अवैध मकान जिसकी कीमत 250000लाख को -जमींदोज किया गया
हिस्ट्रीशीटर के भाई का टूटा हुआ मकान जिसे जमींदोज किया गया


हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक का बदमाश भाई मोहम्मद मेहमूद जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, बलवा कर शासकीय कार्य में व्यवधान कर मारपीट, धोखाधड़ी के 3 प्रकरण दर्ज हैं के द्वारा नया मोहल्ला रिपटा में लगभग 500 वर्ग फुट भूमि पर अवैध रूप से निर्मित किये गये दो मंजिला मकान एंव दो बाथरूम को जिसके निर्माण की अनुमानित लागत लगभग 25 लाख रूपये है केा किया गया जा रहा जमींदोज*


         मध्य प्रदेश शासन द्वारा राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

See also  महाराष्ट्र के रायगढ़ में बोट में मिलीं AK-47:पुलिस ने कारतूस और अन्य हथियार जब्त किए; जिले में हाई अलर्ट; मौके पर ATS भी पहुंची By manu Mishra shramveerbharat news 18,8,2022


             इसी क्रम में आज दिनांक 18-8-2022 को कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी. (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) तथा नगर निगम कमिश्नर श्री आशीष वशिष्ठ (भा.प्र.से.) के मार्गदर्शन में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक का बदमाश भाई मोहम्मद मेहमूद उम्र 52 वर्ष निवासी नया मोहल्ला जिसके विरूद्ध 3 अपराध (1) थाना बरेला में अपराध क्रमांक 696/91 धारा 364,341,147,148,149, भादवि (2) थाना ओमती में अपराध क्रमांक 429/21 धारा 147, 186, 294, 225, 332, 333, 353, 506, 120बी, 109 भादवि एवं एससी/एसटी एक्ट (3) थाना लार्डगंज मे अपराध क्रमांक 892/21 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि के प्रकरण दर्ज हैं के द्वारा नया मोहल्ला रिपटा में लगभग 500 वर्ग फुट भूमि पर अवैध रूप से निर्मित किये गये दो मंजिला मकान एंव दो बाथरूम केा जिसकी निर्माण की लागत लगभग 25 लाख रूपये है को किया जा रहा जमींदोज।

See also  'दिग्विजय सिंह के घर से शुरू हुई गद्दारी, जनता को जमेगी सिंधिया-शिवराज की जोड़ी'

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); ⭐


        विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान ए.डी.एम. श्री शेर सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, एस.डी.एम. श्री ऋषभ जैन, नगर निगम अपर आयुक्त श्री आर.के. मिश्रा, उपायुक्त श्री मनोज मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री पंकज परमार, थाना प्रभारी ओमती श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव, थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट, सिविल लाईन श्री रमेश कौरव, कोतवाली श्री अनिल गुप्ता, गोरखपुर श्री एस पी एस बघेल, गोहलपुर श्री विजय तिवारी, खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डेय,  तहसीलदार  श्री श्याम चंदेल, नायब तहसीलदार श्री सुरेश सोनी, आर.आई. श्री राजेन्द्र सेन, श्री उमाशंकर सोनी, नगर निगम कार्यपालन यंत्री श्री आर.के.गुप्ता, भवन अधिकारी श्री मनीष तड़से, क्षेत्रीय भवन अधिकारी श्री पंकज अवस्थी एंव अतिक्रमण अधिकारी श्री सागर बोरकर एवं नगर निगम का अतिक्रमण अमला मौजूद था।

Manu Mishra 1 shramveerbharat news
See also  जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई:जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के भाई के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर Bymanu Mishra shramveerbharat news 2022
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights