धक्का लगने की बात को लेकर चाकू से हमला कर युवक की हत्या करने वाले फरार चारों आरोपी 48 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में
थाना गोरखपुर में दिनांक 6-10-22 की रात लगभग 9-20 बजे कुम्हार मोहल्ला में पुरानी कलारी के पास झगड़ा होने की सूचना पर पुरानी कलारी कैलाश कुम्हार की कुलिया मे धर्मेन्द्र सोनकर के पीछे वाले गेट के पास पहुंची पुलिस को रोड पर एक लड़का घायल खून से लथपथ पड़ा मिला घायल की दोनों जांघ, हाथ में धारदार हथियार की चोटें थीं आसपास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताये कि घायल को अभिषेक उर्फ छोटू , गौरव सोनकर , सुजल जायसवाल ने रात लगभग 9 बजे चाकू मारे हैं, घायल को डायल 100 से मेडिकल ले जाते समय घायल ने नाम पूछने पर अपना नाम जितेन्द्र रैदास पिता हल्लू रैदास उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम अंधुआ बताते हुये बताया कि मुझे अभिषेक सोनकर, गौरव सोनकर और सुजल जायसवाल ने बेवजह चाकू से मारा है, मेडिकल कॉलेज में डाक्टर ने चैक कर घायल जितेन्द्र रैदास केा मृत घोषित कर दिया। अभिषेक सोनकर, गौरव सोनकर एव सूजल जायसवाल तीनों ने जितेन्द्र रैदास की चाकू से हमला कर हत्या कर दी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।






Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



