Breaking News

धक्का लगने की बात को लेकर चाकू से हमला कर युवक की हत्या करने वाले फरार चारों आरोपी 48 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में

धक्का लगने की बात को लेकर चाकू से हमला कर युवक की हत्या करने वाले फरार चारों आरोपी 48 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में

थाना गोरखपुर में दिनांक 6-10-22 की रात लगभग 9-20 बजे कुम्हार मोहल्ला में पुरानी कलारी के पास झगड़ा होने की सूचना पर पुरानी कलारी कैलाश कुम्हार की कुलिया मे धर्मेन्द्र सोनकर के पीछे वाले गेट के पास पहुंची पुलिस को रोड पर एक लड़का घायल खून से लथपथ पड़ा मिला घायल की दोनों जांघ, हाथ में धारदार हथियार की चोटें थीं आसपास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताये कि घायल को अभिषेक उर्फ छोटू , गौरव सोनकर , सुजल जायसवाल ने रात लगभग 9 बजे चाकू मारे हैं, घायल को डायल 100 से मेडिकल ले जाते समय घायल ने नाम पूछने पर अपना नाम जितेन्द्र रैदास पिता हल्लू रैदास उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम अंधुआ बताते हुये बताया कि मुझे अभिषेक सोनकर, गौरव सोनकर और सुजल जायसवाल ने बेवजह चाकू से मारा है, मेडिकल कॉलेज में डाक्टर ने चैक कर घायल जितेन्द्र रैदास केा मृत घोषित कर दिया। अभिषेक सोनकर, गौरव सोनकर एव सूजल जायसवाल तीनों ने जितेन्द्र रैदास की चाकू से हमला कर हत्या कर दी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

See also  BSP Supremo Mayawati addressed rally in Hamirpur

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी, दोरान तलाश के आज विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या के फरार तीनों आरोपी हाउबाग पुराने स्टेशन के पीछे खड़े है कहीं भागने की फिराक में हैं, तत्काल घेराबंदी करते हुये अभिषेक सोनकर उर्फ छोटू उम्र 22 वर्ष एवं गौरव सोनकर उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी कुम्हार मोहल्ला तथा सूजल जायसवाल उम्र 19 वर्ष निवासी बेहना मोहल्ला गोरखपुर को पकड़ कर थाने लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी जिस पर पाया गया कि घटना दिनॉक को गौरव सोनकर, सूजल जैसवाल, अभिषेक सोनकर एवं सोनू कोरी आर्य समाज मंदिर वाली गली में बैठे हुये थे, मोटर सायकिल से निकलते समय जितेन्द्र रैदास का धक्का लग गया जिस पर चारों गालीगलौज करने लगे, जितेन्द्र ने विरोध किया तो हाथ घूसों से मारपीट करते हुये जांघ में चाकू मार दिये, जितेन्द्र मोटर सायकिल से उतरकर भागा तो पीछा करते हुये कुम्हार मोहल्ला में पकड़कर हाथ घूसों एवं चाकू से हमला कर पुनः जांघ एवं हाथ में चोट पहुंचाते हुये भाग गये। चौथे आरोपी सोनू कोरी उम्र 18 वर्ष निवासी खेरमाई मंदिर के पास को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू पूछताछ कर निशादेही पर बरामद करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।

*उल्लेखनीय भूमिका-* हत्या के आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर पकडने में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल, उप निरीक्षक एस.एन. दुबे, उप निरीक्षक एस.एम. तिवारी, पीएसआई संजय गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक दीपक मिश्रा, अच्छेलाल, आरक्षक मोहित राजपूत, दिनेश गुर्जर, अरूण रघुवंशी, सायबर सेल के आरक्षक अमित पटेल, कृष्ण तिवारी, चंद्रिका की सराहनीय भूमिका रही।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights