Breaking News
[the_ad id='4127']
[the_ad id="4127"]

जबलपुर मे रेप के आरोपी को ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा: अपहरण कर मासूम के साथ किया दुराचार

जबलपुर के मझगवां थाना अंतर्गत एक गांव में पांच साल की मासूम के साथ रेप करने के मामले में ग्रामीणों ने आरोपी को खंभे में बांधकर पीटा है। ग्रामीणों ने आरोपी को सड़क किनारे खंभे में बांधा और फिर उसकी जमकर धुनाई की, सूचना मिलते ही मझगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुराचार और पाक्सों एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

दो युवकों पर बीयर की बोतल से हमला:मानसिक विक्षिप्त युवक ने बोतल फोड़कर किया गला काटने का प्रयास, राहगीरों ने बचाकर जिला अस्पताल में कराया भर्ती

See also  अनियंत्रित होकर कार नहर में समाई:जबलपुर में तैरकर ड्राइवर ने बचाई जान

जानकारी के मुताबिक पांच वर्षीय बालिका जब अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी गांव का ही युवक बाराती कोल उसके पास पहुंचा और फिर उसे पटाखा दिलाने का झांसा देते हुए अपने साथ नदी की तरफ ले गया, आरोपी ने मासूम के साथ रेप किया और फिर उसे वहीं छोड़कर भाग निकला। किसी तरह रोते हुए मासूम अपने घर पहुंची और मां से सारी बात बताई।

तारक मेहता फेम दिशा वकानी को हुआ गले का कैंसर बदली आवाज को बताया जा रहा वजह

मासूम के साथ हुई घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने परिजनों के साथ आरोपी की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही देर बाराती गांव के बाहर मिल गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ा और जमकर उसकी धुनाई कर दी। आरोपी को एक खंभे से बांधकर जूते की माला भी पहनाई। इसके बाद परिजनों ने मझगवां थाने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी बराती लाल को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ अपहरण पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

मनु मिश्रा 2
See also  देवताल तालाब में उतराता मिला मानव भ्रूण:मृत भ्रूण को देख पार्क में मचा हड़कंप
Author: मनु मिश्रा 2

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

[the_ad id='4119']
Verified by MonsterInsights