Breaking News

T20 वर्ल्ड कप में किसके नाम हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप-5 में दो भारतीय

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। इस सीजन में टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों के पास मौका होगा कि वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रनों के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ पाएं। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में जयवर्धने इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। टॉप-5 में यही दो बल्लेबाज हैं, जो इस टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी 1000 का आंकड़ा पार कर सकते हैं, हालांकि वह थोड़ा मुश्किल टास्क होगा।

See also  सबसे खराब वनडे फॉर्म में विराट:अय्यर बने 2022 के टॉप ODI स्कोरर

जबलपुर पुलिस की नशे के कारोबारियों पर दबिश, अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 42 आरोपी गिरफ्तार* *87 लीटर कच्ची, तथा 341 पाव देशी/अंग्रेजी शराब की गयी जप्त

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में जयवर्धने ने 31 पारियों में 134.74 के स्ट्राइक रेट और 39.07 के औसत से कुल 1016 रन बनाए हैं। जयवर्धने के खाते में एक शतक और छह अर्धशतक हैं। दूसरे नंबर पर यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर कैरेबियाई धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। गेल भी इस टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हैं। गेल ने 31 पारियों में 142.75 के स्ट्राइक रेट और 34.46 के औसत से कुल 965 रन बनाए हैं।

See also  इंटरनेशनल क्रिकेट में आज साल का सबसे बड़ा दिन, कौन बनेगा दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप चैंपियन?

करोड़ों की सरकारी जमीन पर विवाद:अतिक्रमण की सूचना पर पहुंचे टीआई और तहसीलदार, गाय की मौत के बाद शव को गड्ढे में रखकर बना दिया चबूतरा, सीमेंट-फावड़ा जब्त

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान हैं। दिलशान ने 34 पारियों में 124.06 के स्ट्राइक रेट और 30.93 के औसत से 897 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर रोहित हैं, जिन्होंने 30 पारियों में 131.52 के स्ट्राइक रेट और 38.50 की औसत से 847 रन बनाए हैं। वहीं पांचवें नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 19 पारियों में 129.60 के स्ट्राइक रेट और 76.81 के औसत से 845 रन बनाए हैं। रोहित और विराट दोनों के पास जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। वहीं वॉर्नर 762 रनों के साथ इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।

मनु मिश्रा 2
See also  ऋषभ को इग्नोर करने पर मदन लाल ने राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा को लगाई लताड़
Author: मनु मिश्रा 2

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights