Breaking News

कब होगा जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान खत्म होने वाली है आईसीसी की डेडलाइन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान अभी तक नहीं किया है। यह भारतीय स्टार तेज गेंदबाज पीठ की चोट के चलते आईसीसी के इस मेगा इवेंट से बाहर हो गया है। बीसीसीआई ने बुमराह के वर्ल्ड कप से बाहर होने की जानकारी 3 अक्टूबर को दी थी, मगर अभी तक उनके रिप्लेसमें का ऐलान नहीं हुआ है। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ने 6 अक्टूबर को 14 खिलाड़ियों के साथ ही उड़ान ही भरी थी, वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और शाहर्दुल ठाकुर भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई रिजर्व खिलाड़ियों का हिस्सा हैं।

See also  पहली बार हो रहा है वूमेंस अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप:BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, शेफाली वर्मा को कप्तानी सौंपी

खत्म होने वाली है आईसीसी की डेडलाइन

बीसीसीआई को जल्द ही जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के ऐलान करना होगा क्योंकि आईसीसी की डेडलाइन जल्द ही खत्म होने वाली है। नियमों के अनुसार सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर चुकी टीमों को 15 अक्टूबर से पहले खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट का ऐलान करने की आजादी है। ऐसे में उन्हें आईसीसी से किसी भी तरह की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है, मगर टीम इस डेडलाइन तक जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं करती तो आईसीसी की अनुमति के बाद ही रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का फैसला हो सकता है।

कौन लेगा जसप्रीत बुमराह की जगह

See also  आदेश का उल्लंघन करते हुये बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजाने वाले बुलेरो वाहन चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज, 4 डीजे बाक्स, एम्पलीफायर, जनरेटर एवं बुलेरो वाहन जप्त By manu Mishra 30,June 2022

मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, मगर सवाल यह खड़ा होता है कि वह मैच के लिए कितने फिट है। दरअसल, शमी ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 से भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उनका चयन हुआ था, मगर इस दौरान वह कोरोना महामारी की चपेट में आ गए। अन्य विकलप के रूप में मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर हैं। सिराज ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता था।

मनु मिश्रा 2
See also  श्रीलंका के खिलाफ 7वीं बार खिताब जीतने उतरेगा भारत
Author: मनु मिश्रा 2

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights