Breaking News

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली का जलवा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय रन मशीन विराट कोहली का बल्ला खूब आग उगल रहा है। सुपर-12 में अभी तक खेले दो मुकाबलों में किंग कोहली को अभी तक कोई आउट नहीं कर पाया है। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 82 रनों की नाबाद जादुई पारी खेली थी, वहीं नीदरलैंड्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्होंने नॉट आउट रहते हुए 62 रन बनाए थे। इन दो पारियों के दम पर कोहली इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप 5 में पहुंच गए हैं। कोहली के बल्ले से अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 144 रन निकले हैं। कोहली के अलावा सुपर-12 के लिए सीधा क्वालीफाई करने वाली टीमों में कोई भी बल्लेबाज अभी तक टॉप 10 में भी नहीं पहुंचा है।

See also  T20 क्रिकेट में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा फेल, ओपनर के आंकड़े ऐसे तो नहीं होने चाहिए!

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में श्रीलंका के कुसल मेंडिस 176 रनों के साथ टॉप पर हैं। अभी तक खेले 5 मुकाबलों में उनके बल्ले से 44 की औसत से रन निकले हैं। उनके पीछे नीदरलैंड्स के मैक्स ओडॉड (153), जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (145) क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं।

इस सूची में चौथा नाम विराट कोहली का है जिन्होंने एक बार भी आउट हुए बिना 148.45 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं। वहीं कोहली और कुसल मेंडिस अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 2 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी है। टॉप 5 में आखिरी नाम श्रीलंका के ही पथुम निसानका का है जिनके नाम अभी तक 137 रन दर्ज है। विराट कोहली के अलावा टॉप 5 में अन्य सभी खिलाड़ियों ने 4 या उससे अधिक मैच खेले हैं।

मनु मिश्रा 2
See also  इस क्रिकेटर के पिता ने कहा- पता नहीं विश्व कप के बाद क्या होगा
Author: मनु मिश्रा 2

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights