Breaking News

16 वर्षिय किशोरी के साथ जबरदस्ती करने वाले को मान्नीय न्यायालय ने किया 10 वर्ष के कठोर कारावास के दण्ड एवं 4 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित      

16 वर्षिय किशोरी के साथ जबरदस्ती करने वाले को मान्नीय न्यायालय ने किया 10 वर्ष के कठोर कारावास के दण्ड एवं 4 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित

16 वर्षिय किशोरी के साथ लैंगिक हमला करने वाले को मान्नीय न्यायालय ने किया 10 वर्ष के कठोर कारावास के दण्ड एवं 4 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित
प्रतीकात्मक फोटो

         

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* के मार्गदर्शन में प्रतिदिन चिन्हित अपराधों की मॉनीटरिंग उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध सुश्री पूजा पाण्डे एवं उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार द्वारा की जा रही है, आदेशानुसार गवाहों को ब्रीफ कर पेशी पर स्वयं थाना प्रभारी/विवेचना अधिकारी द्वारा समय पर उपस्थित कराया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप मान्नीय अपर सत्र न्यायाधीश सिहोरा श्री सैफी दाउदी के द्वारा राहुल खंगार को थाना गोसलपुर के अपराध क्रमांक 471/2021ं धारा 5(अ),(2)/6 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 में 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 4000 रूपये अर्थदंड से दंडित किया गया।

See also  थाना बेलखेडा अंतर्गत मोटर सायकिल चोरी के संदेह पर की थी मारपीट, मारपीट में आयी चोटों से 25 वर्षिय युवक की मृत्यु, दोनो आरोपी 24 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में

मारुति वेन में भरी जा रही थी घरेलू गैस:लग गई भीषण आग, थाने से 50 मीटर दूरी पर हो रहा था अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार

 *घटना विवरण-* थाना गोसलपुर में 16 वर्षिय किशोरी ने रिपेार्ट दर्ज करायी थी कि उसकी पहचान 1 वर्ष से राहुल खंगार से थी। राहुल खंगार ने घर के पीछे बुलाकर उसके साथ गलत काम किया है। रिपोर्ट पर धारा थाना गोसलपुर में अपराध क्रमंाक 471/2021 ं धारा 376 भादवि,ं एवं 5(अ),(2)/6 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 का अपराध पंजीबद्ध करते हुये प्रकरण की विवेचना तत्काल थाना प्रभारी गोसलपुर द्वारा की गयी एवं मान्नीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया।

See also  पिता भाई एवं मामा के विरूद्ध अमानत में ख्यानत का प्रकरण दर्ज

         जेल मे बंद टीआई की बदल गई लाइफस्टाइल:किताबें पढ़कर और पूजा पाठ में बिता रहे हैं समय, रेप के आरोप में काट रहे हैं सजा  

  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में प्रकरण की सतत मॉनीटिंरिंग नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार द्वारा की गयी, मान्नीय न्यायलय द्वारा जारी समंस/वारंट तामील कराते हुये समय पर साक्षियों को मान्नीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया।

 

             मान्नीय न्यायालय में प्रकरण के विचारण के दौरान जिला अभियोजन अधिकारी श्री अजय कुमार जैन के मार्ग दर्शन में मामले की पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्री दिलावर धुर्वे द्वारा की गई एवं प्रकरण के साक्षियों को मान्नीय न्यायालय मे परीक्षित कराया गया एवं न्यायालय में अंतिम बहस की गई। 

See also  स्पा सेंटर में चल रहा था गंदा काम! पुलिस ने 4 लड़कियों सहित 10 लोगों को पकड़ा

 

             विशेष लोक अभियोजक श्री दिलावर धुर्वे के तर्काे से सहमत होते हुए मान्नीय अपर सत्र न्यायाधीश सिहोरा श्री सैफी दाउदी के द्वारा राहुल खंगार को थाना गोसलपुर के अपराध क्रमंाक 471/2021 ं धारा 5(अ),(2)/6 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 में 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 4000 रूपये अर्थदंड से दंडित किया गया।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights