Breaking News

थाने से 100 कदम कीदूरी पर ज्वेलरी शोरूम के साइड चैनल गेट के ताले काट कर सोने-चांदी के जेवर चुराने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 16, agust 22

थाने से 100 कदम कीदूरी पर ज्वेलरी शोरूम के साइड चैनल गेट के  ताले काट कर सोने-चांदी के जेवर चुराने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश

By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 16, agust 22 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा स्वयं भी पहुंचे मौके पर, घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी के सम्बंध में मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिश निर्देश


        थाना प्रभारी लार्डगंज श्री मधुर पटेरिया ने बताया कि  आज दिनांक 16-8-22 की सुबह पायल वाला गोल्ड शोरूम में चोरी होने की सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा जहॉ सुनील कुमार जैन उम्र 52 वर्ष निवासी सराफा मेन रोड कमानिया गेट के पास कोतवाली ने बताया कि उसका सुपर मार्केट इंडियन काफी हाउस के सामने पायल वाला गोल्ड शोरूम के नाम से ज्वेलरी शौरूम है रोज सुवह लगभग 11 बजे उसकी बड़ी बहन ममता जैन शोरूम खोलती है और रात लगभग 10 बजे  दीदी ही शोरूम बंद करवाती हैं । 

See also  अश्वगंधा के असीमित लाभ जरूर पढ़ें

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); ⭐


दिनांक 15-8-22 को रोजाना की तरह रात लगभग 10 बजे दुकान बंद करके अपने घर चले गये थे उसकी बड़ी बहन ममता जैन गोल्ड शोरूम के पीछे स्थित स्वर्णिम पब्लिक स्कूल की संचालिका है जो आज सुवह लगभग 7-45 बजे स्कूल आयीं थी जिन्हौंने शो रूम के साईड चैनल गेट एवं शटर खुली हुयी देखी तब उन्हौंने उसके बेटे स्वर्णिम जैन केा फोन पर जानकारी दी की शो रूम में चोरी हो गयी है  तो वह अपनी कार से शो रूम पहुॅचा देखा चैनल गेट के ताले कटे पड़े थे शटर खुली हुयी थी एवं दुकान में सामान अस्त व्यस्त था   केाई अज्ञात चोर रात में शो रूम के ताले काट कर शो रूम में रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया है , कितना सामान चोरी गया है स्टॉक चैक करके बाद में बताउंगा। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

See also  नाबालिक बहन के साथ गलत काम करने वाला सौतेले भाई को आजीवन सश्रम कारावास

              घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल तथा एफ.एस.एल. डॉ. नीता जैन, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट निरीक्षक श्री अखिलेश चौकसे , डॉग स्क्वॉड पहुंचे तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) स्वयं भी मौके पर पहुंचे।

                  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं क्राईम ब्रांच की टीम को अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।  आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल, नगर पुलिस अधीक्षक  कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला  के मार्गदर्शन में  थाना स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर लगायी गयी है।

Manu Mishra 1 shramveerbharat news
See also  सटोरिये नरेश ठाकुर के सट्टा लिखने के ठिकाने पर दबिश 28 सटोरियेगिरफ्तार, सट्टा खिलवाने वाले नरेश ठाकुर की तलाश By manu Mishra 11June,2022 29 हजार 380 रूपये नगद एवं सट्टा बुक, सट्टा पट्टी, जप्त
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights