सटोरिये नरेश ठाकुर के सट्टा लिखने के ठिकाने पर दबिश 28 सटोरियेगिरफ्तार, सट्टा खिलवाने वाले नरेश ठाकुर की तलाश
By manu Mishra 11June,2022
29 हजार 380 रूपये नगद एवं सट्टा बुक, सट्टा पट्टी, जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन मे ंअति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री संजय कुमार अग्रवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एंव थाना केातवाली की टीम द्वारा 28 सटोरियों को पकड़कर कब्जे से 29 हजार 380 रूपये, सट्टा लिखने की बुक, सट्टापट्टी जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता ने बताया कि दिनाँक 10-06-2022 की शाम क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि नरेश ठाकुर अपने साथियों मगन कोरी, संजय सोनी एवं 10-12 अन्य लोगो के साथ मिलकर निवाडगंज गल्ला मंडी में अवैध सट्टे का कारोबार करवा रहा है।
सूचना पर थाना कोतवाली एवं क्राईम बं्राच की संयुक्त टीम द्वारा निवाडगंज गल्ला मंडी में दबिश दी जहाँ पर जय कुमार उर्फ मुंगेरी सेन अपने साथियों के साथ मिलकर सट्टा पट्टी लिख रहा था, सट्टा पट्टी लिखाने वालों की भीड लगी थी, घेराबंदी कर सट्टा पट्टी लिखने एवं लिखाने वालों को पकड़ा गया जिन्होंने नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम 1. जय कुमार उर्फ मुंगेरी सेन उम्र 34 वर्ष निवासी सिंघई कालोनी 2. मगन कोरी उम्र 55 वर्ष निवासी जगदंबा नगर, अधारताल 3. संजू सोनी उम्र 30 साल निवासी बधैया मोहल्ला 4. शुभम साहू उम्र 21 वर्ष निवासी पानदरीबा 5. प्रहलाद पटेल उम्र 67 वर्ष निवासी ग्रीन सिटी 6. युसुफ खान उम्र 39 वर्ष निवासी बडी मदार टेकरी 7. रहमान खान उम्र 45 वर्ष निवासी नया मोहल्ला ओमती 8. मोहम्मद उर्फ मुन्ना मसाला 45 वर्ष निवासी स्लाटर हाउस मदारटेकरी 9. शेरू उर्फ सोहराव उम्र 24 वर्ष निवासी आजाद नगर मोहरिया 10. सुखदेव अग्रवाल उम्र 70 वर्ष निवासी गंगानगर, भूकंप कालोनी 11. बसंत ठाकुर उम्र 55 वर्ष निवासी उजारपुरवा स्थायी पता ग्राम गोमती बीजाडांडी जिला मण्डला, 12 शब्बीर खान उम्र 49 वर्ष निवासी बडी मदार टेकरी 13. राम सुरेश गौतम उम्र 42 वर्ष निवासी बजरंग नगर कालोनी माढौताल 14. नरेश झारिया उम्र 21 वर्ष निवासी मदर टेरेसा 15. सुजीत कुमार शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी मथुरा बिहार कालोनी विजयनगर 16. राकेश उर्फ बेडीलाल वर्मन उम्र 38 वर्ष निवासी आगा चौक लार्डगंज 17. राजू खन्ना उम्र 50 वर्ष नि. मालगुजार परिसर गोहलपुर 18. रतन कुशवाहा उम्र 34 वर्ष निवासी नर्मदा नगर गोहलपुर 19 राहुल शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी पानदरीबा कोतवाली 20. राकेश पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी पन्नी मोहल्ला सुहागी, 21- अनिल यादव उम्र 38 वर्ष निवासी भानतलैया बेलबाग, 22. संजय नागपाल उम्र 33 वर्ष निवासी टी. आई. बंगला सुहागी, 23. रोहणी प्रसाद कोल उम्र 48 वर्ष निवासी उजारपुरवा बावली के पास 24. शिवभान जायसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी नर्मदा नगर गोहलपुर , 25 मुन्ना पटेल उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम उडना थाना पाटन, 26. मोहन गोंटिया उम्र 60 वर्ष निवासी फूलसागर गढ़ा, 27 कोमल सिंह ठाकुर उम्र 59 वर्ष निवासी भाग्यश्री ट्रांसपोर्ट के पास थाना कोतवाली, 28. अमरनाथ पाल उम्र 75 वर्ष निवासी महाराजपुर अधारताल के होना बताये, तलाशी लेते हुये कब्जे से नगद 29 हजार 380 रूपये, 5 नग सट्टाबुक, 37 सट्टा पट्टी, 28 डाट पेन एवं रिफिल, एक कैलक्युलेटर जप्त किया गया।
पूछताछ पर आरोपी जयकुमार उर्फ मुंगेरी सेन ने बताया कि सट्टा पट्टी नरेश ठाकुर निवासी सिंघई कालोनी के कहने पर मिलकर लिखना एवं ग्राहकों द्वारा लगवा गया पैसा नरेश ठाकुर के पास जाकर जमा करना बताया, सभी सटोरियों के विरूद्ध धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये नरेश ठाकुर की तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – सटोरियों को रंगे हाथ पकडने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, रामस्नेह शर्मा, प्रधान आरक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, हरीशंकर गुप्ता, संतोष दीक्षित, शेषनारायण राय, रामसहाय कुशवाहा, मानस उपाध्याय, आरक्षक राजेश केवट तथा थाना कोतवाली के सहायक उप निरीक्षक सुरेश कैथल, विष्णु पाण्डेय, आरक्षक रंजीत, अरविन्द, पंकज की सराहनीय भूमिका रही।