(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
थाना कुण्डम अंतर्गत गुनयाई के शक पर लाठी डण्डे व पत्थर से मारपीट कर हत्या करने वाले फरार पॉचों आरोपी गिरफ्तार
By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur
![]() |
| प्रतीकात्मक फोटो |
थाना कुण्डम में दिनांक 11-4-22 को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम उचेहरा निवासी सुनील सिंह वरकडे उम्र 52 साल निवासी ग्राम उचेहरा थाना कुण्डम की मृत्यु गाव के लोगों द्वारा मारपीट से आई चोटों के कारण हुई थी जिसे मारपीट के बाद पीपल कसही के पेड़ में लटका दिया दिया गया था मृतक को परिजनो व्दारा उताकर अपने घर ले गये है। सूचना पर थाना प्रभारी कुण्डम प्रताप सिंह मरकाम तत्काल हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ गॉव वालों की काफी भीडी लगी हुई थी, श्रीमति विमला बाई बरकडे उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम उचेहरा कुण्डम ने बताया कि दिनॉक 10-4-22 को घर पर थी रात लगभग 10 बजे उसके पति सुनील बरकडे को गॉव के मन्नू उलाडी, फूलसाह एव गॉव के अन्य लोग बुलाकर ले गये, जो साथ ले जाते समय दुर्गा मंच के पास उसके पति के साथ हाथ मुक्केा से मारपीट कर खेरमाई मढिया की तरफ ले गये जहॉ भी लाठी, डण्डो एवं पत्थरों से उसके पति सुनील के साथ मारपीट कर उसके पति के चेहरे, माथे, ऑख के पास, सिर, सीने तथा हाथों मे ंचोटे पहुंचा दी जिससे उसके पति सुनील सिंह की मृत्यु हो गयी, उसके बाद उसके पति को पीपल व खसही के पेड की डाल में नायलॉन की रस्सी से बांधकर लटका दिये थे। गॉव के लोगों से जानकारी मिलने पर सुबह 8 बजे खेरमाई मढिया जाकर देखी तो उसका पति सुनील बरकडे पीपल व खसही के पेड की डाल में रस्सी से मृत अवस्था मे लटके हुये मिले। मन्नू उलाडी, फूलसाह बरकडे, एवं गॉव के अन्य लोगों के द्वारा लाठी, डण्डे व पत्थरों से मारपीट करने से उसके पति सुनील बरकडे उम्र 52 वर्ष की मृत्यु हो गयी है।
घटित हुई घटना की जानकारी लगते ही उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार तथा एफ.एस.एल. की डॉ. सुनीता तिवारी एवं डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे, पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 201, 34 भादवि का अपराध ंपजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
⭐ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); ⭐
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) भी शाम लगभग 6-30 बजे स्वयं घटना स्थल पहुंचे, घटना स्थल का निरीक्षण उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं थाना प्रभारी कुण्डम की उपस्थिति में करते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एव उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुण्डम प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा दौरान विवेचना के दौरान पतासाजी करते हुये आरोपी 1-अनिल कुमार उलाड़ी उम्र 28 वर्ष, 2-पतिराम बरकडे़ उम्र 58 वर्ष, 3-मन्नू उर्फ मनोहर उलाडी उम्र 39 वर्ष, 4-फूलशाह बरकडे उम्र 36 वर्ष सभी निवासी उचेहरा कुण्डम को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो गॉव के लोगों पर जादू टोना करने के शक में लाठी, डंडे व पत्थर से हमला कर हत्या करना स्वीकार किये। चारों आरोपियों को दिनॉक 12-4-2022 को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया था।
शेष फरार आरोपियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी 1-स्वरूप सिंह कुसराम पिता तितरा सिंह उम्र 30 वर्ष , 2-तितरा कुशराम पिता सुम्मत उम्र 60 वर्ष, 3-तीरथ सिंह बरकडे पिता मंगल सिंह बरकडे उम्र 28 वर्ष, 4-विस्सू उर्फ विश्वनाथ पिता तिवारी सिंह बरकडे उम्र 32 वर्ष 5- रामलाल मसराम पिता स्व0 सुखई सिंह मसराम उम्र 45 वर्ष सभी निवासी ग्राम उचेहरा को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 15-8-2022 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया।
*उल्लेखनीय भूमिका-* हत्या के प्रकरण में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कुण्डम श्री प्रताप सिंह मरकाम , सउनि रूपसिंह कुशराम, सउनि गोवर्धन ठाकुर, सउनि अशवंत सिह, सउनि राजकुमार यादव, प्रआर जागेश्वर उपाध्याय, प्रआर कमल सिह, आरक्षक भीमू सोनवंशी, जयप्रकाश यादव, प्रिंस कुमार, मनोहर नगेले, प्रदीप गुप्ता, आरक्षक चालक तरूण महिला आरक्षक गरिमा सिह, सैनिक राजू रजक, सैनिक चमन डायल 100 पायलट लारेंस कार्तिक की सराहनीय भूमिका रही ।






Users Today : 3
Users This Month : 90
Total Users : 233048
Views Today : 3
Views This Month : 140
Total views : 54002



