जबलपुर थाना तिलवारा के 1 एवं भेड़ाघाट के 2 हत्या के प्रकरणों में आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने किया 10-10 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित
1- थाना तिलवारा अंतर्गत दिनॉक 7/8-11-22 की दरम्यान मेखला रिसोर्ट के कमरा न. 5 में शिल्पा झारिया उम्र 21 वर्ष निवासी भोकादेवरी थाना कुण्डम के गर्दन एवं हाथ पर धारदार ब्लेड से हमला कर हत्या किये जाने पर अपराध क्रमांक 424/2022 धारा 302, 201, भादवि का अपराध पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण केें आरोपी अभिजीत पाटीदार निवासी गुजरात (फर्जी आई.डी. के अनुसार) की तलाश पतारसी की जा रही है।
आरोपी अभिजीत पाटीदार निवासी गुजरात (फर्जी आई.डी. के अनुसार) की पतारसी की जाकर आरोपी को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 10,000/- (दस हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा की गयी है।
2- थाना भेडाघाट अंतर्गत दिनॉक 13-11-22 को सम्राट ढाबे के पास आदित्य भारद्वाज की मानेगॉव बरगी से काम कर वापस आते समय अज्ञात 4 आरोपियों द्वारा चाकू से हमला कर सीने, हाथ, पीठ, कमर मे चोट पहुंचाई गयी थी दौरान उपचार के आदित्य भारद्वाज की मृत्यु हो गयी। थाना भेडाघाट में अज्ञात आरोपियेां के विरूद्ध अपराध क्रमांक 495/22 धारा 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के अज्ञात आरोपियेां की तलाश पतारसी की जा रही है।
अज्ञात आरोपियों की पतारसी की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 10,000/- (दस हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा की गयी है।
3- थाना भेडाघाट अंतर्गत दिनॉक 17-11-22 को धुआधार की पहाडियॉ मेें जामुन के पेड के पास पत्थरों के बीच अज्ञात व्यक्ति द्वारा रामवरण रजक उम्र 40 वर्ष निवासी कृष्ण कालोनी माढेाताल के पेट में धारदार हथियार से हमला एवं सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी गयी है। थाना भेडाघाट में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 497/22 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी अज्ञात है जिसकी तलाश पतारसी की जा रही है।
अज्ञात आरोपी की पतारसी की जाकर आरोपी को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 10,000/- (दस हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा की गयी है।





Users Today : 3
Users This Month : 90
Total Users : 233048
Views Today : 3
Views This Month : 140
Total views : 54002



