
अवैध रूप से घरेलू सिलेण्डर से आटो मे गैस भरते आरोपी रंगे हाथ पकडा गया
थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा ने बताया कि आज दिनॉक 29-11-22 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कंचनपुर का रहने वाला विशाल सिंह ठाकुर संजय नगर मे अपनी चाय नाश्ते की दुकान के पीछे पाईप से गैस टंकी से आटो में गैस भर रहा है।
करोड़पति बनकर होना चाहते हैं रिटायर? ऐसे करें मामूली निवेश, खाते में हर महीने आएंगे 50,000 रुपये
सूचना पर तत्काल शंकर होटल के पास दबिश दी जहॉ 2 आटो खडे दिखे , आटो मे एक व्यक्ति गैस भरते दिखा, जो पुलिस को देखते ही दोनों आटो चालक अपना अपना आटो लेकर भाग गये, गैस भरने वाला व्यक्ति भी भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम विशाल सिंह ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी कंचनपुर बताया जिसके कब्जे से 1 गैस सिलेण्डर, रेग्यूलेटर, इलेक्ट्रानिक तौल कांटा जप्त करते हुये विशाल सिंह ठाकुर के विरूद्ध धारा 285 भादवि एवं 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
दूसरी दुनिया के दरवाजे और वर्महोल का रहस्य
*उल्लेखनीय भूमिका-* अवैध रूप से घरेलू सिलेण्डर से आटो मे गैस भरते हुये आरोपी को रंगे हाथ पकडने मे उप निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र रावत, आरक्षक रीतेश शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।