गर्मी में पानी की समस्या से कंचन विहार के लोग त्रस्त
जबलपुर विजयनगर कंचन विहार में पानी की समस्याओं को लेकर यहां के लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पानी की सप्लाई में महीनों से आ रही है किल्लत यहां की स्थानीय निवासियों को कहना है कि पानी में बोरिंग का स्वाद पीलापन लिए पानी यहां पर आ रहा है तथा कंचन विहार लंबी में जैन मंदिर वाली लाइन में लोग पानी की समस्या से मार्च से परेशान है लेकिन समस्या का समाधान के लिए नगर निगम प्रशासन की कानों में जूं तक नहीं रेंग रही ना कोई सुनने वाला है और ना कोई सुधार की स्थिति बन रही है अग्रवाल किराना स्टोर के संचालक और अन्य लोगों के द्वारा बताया गया कि नगर निगम में कंप्लेंट करने के बावजूद भी स्थिति में कोई सुधार की गुंजाइश नहीं है और ना यहां पर ध्यान दिया जा रहा है 4 दिन से पानी की सप्लाई यहां पर बंद है कई लोगों की जो बोरिंग खराब है उनको पानी ढोकर लाना पड़ रहा है जबलपुर की जनता का क्या कहना है इस बारे में कमेंट करके जरूर बताएं जय हिंद जय भारत
People of Kanchan Vihar are troubled by the problem of water in summer.
In Jabalpur Vijaynagar Kanchan Vihar, the people here are facing a lot of problems due to water problems, there is a shortage in the supply of water for months. Coming and people in the line of Jain temple in Kanchan Vihar Lambi are troubled by the problem of water since March, but to solve the problem, there is no louse in the ears of the municipal administration, no one is listening and there is no improvement situation. It is being told by the operator of Aggarwal Kirana Store that there is no scope for improvement in the situation even after complaining to the Municipal Corporation, nor is it being taken care of, the water supply is closed here since 4 days. That boring is bad, they have to bring water by commenting about what the people of Jabalpur have to say, Jai Hind Jai Bharat