MP news crime Jabalpur गाली गलौज कर रहे युवक को मना करने पर युवक के द्वारा विवाद करने पर युवक की फावड़े एवं चाकू से हमला कर हत्या करने वाले आरोपी पिता-पुत्र चंद घंटों में पकड़े गये
By manu Mishra shramveerbharat news 8,8,2022
![]() |
प्रतीकात्मक फोटो |
थाना हनुमानताल में आज दिनांक 7-8-22 की शाम झिन्ना मोहल्ला में एक युवक की हत्या होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को मख्खन चौधरी उम्र 42 वर्ष निवासी बारूद खाना झिन्ना मोहल्ला हनुमानताल ने बताया कि उसके साथ उसकी पत्नी रजनी और भाई भोला, बहन शालिनी, बहनोई मुकेश चौधरी रहते हैं आज दोपहर लगभग 12 से 1 बजे के बीच भाई भोला यह बोलकर घर से गया था कि ऊपर मंदिर के पास जा रहा हूॅ कुछ देर से आउंगा। रंजीत चोैधरी ने उसके घर आकर बताया कि आज दोपहर लगभग 3 बजे महेश एवं महेश के लडके तथा परिवार के अन्य लोगों ने भोला चौधरी को मार दिया है जो मंदिर के सामने पड़ा है, उसने तुरंत जाकर देखा तो मंदिर के सामने किनारे में उसका भाई भोला चौधरी उम्र 22 वर्ष खून से लथपथ मृत अवस्था मे पड़ा था जिसके माथे, सीने, कंधे व कलाई में चोटे थी।
⭐ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); ⭐
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर एवं एफएसएल डाक्टर नीता जैन मौके पर पहुंचे।
वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये रिपोर्ट पर महेश गोटिया एवं महेश के लडके तथा परिवार के अन्य लोगों के विरूद्ध धारा 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये महेश गोटिया पिता विश्वनाथ गोटिया उम्र 46 वर्ष निवासी शारदा नगर हनुमानताल एवं महेश के 17 वर्षिय बेटे को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की गयी जिस पर महेश गोटिया ने बताया कि भोला चौधरी अपने 2 दोस्तों के साथ शराब पीकर नीचे उतर रहा था, तीनों आपस में बातचीत करते हुये गालीगलौज कर रहे थे, उसने गालीगलौज करने से मना किया तो भोला चौधरी विवाद करते हुये मारपीट पर उतारू हो गया तो उसने फावडे से तथा उसके बेटे ने चाकू से भोला चौधरी के साथ मारपीट कर दी थी।