Breaking News

दिन दहाड़े स्कुल के बाहर से छात्रा गायब:स्कुल टीसी लेने पहुंची थी,परिवार वाले सदमे में By manu Mishra 5agust 2022

 दिन दहाड़े स्कुल के बाहर से छात्रा गायब:स्कुल टीसी लेने पहुंची थी,परिवार वाले सदमे में

By manu Mishra 5agust 2022 shramveerbharat news 

दिन दहाड़े स्कुल के बाहर से छात्रा गायब:स्कुल टीसी लेने पहुंची थी,परिवार वाले सदमे में  By manu Mishra 5agust 2022



Mp news उज्जैन।सरकारी स्कूल में कक्षा 10वीं में पढऩे वाली एक छात्रा गुरुवार को स्कूल के बाहर से ही अचानक लापता हो गई। दोपहर बाद तक जब छात्रा वापस घर नही पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि छात्रा स्कूल में आई ही नही, स्कूल के बाहर से ही कहीं चली गई। माधव नगर थाना पुलिस ने गुरुवार शाम को छात्रा के गुम होने का आवेदन लिया था। वहीं शुक्रवार को स्कूल सहित अन्य स्थानों पर छात्रा की खोजबीन शुरू की ।


शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशहरा मैदान में कक्षा 10वीं में पढऩे वाली चंदेसरा निवासी छात्रा शिवानी गुरुवार को सुबह 10 बजे स्कूल के लिए आई थी। उसके बाद छात्रा घर नहीं पहुंची। छात्रा के दोपहर बाद तक घर नही पहुंचने पर परिजनों ने छात्रा के पिता मनोहर को फोन पर जानकारी दी थी। जब मनोहर स्कूल पहुंचे तो पता चला कि छात्रा स्कूल नही आई थी। इसके बाद छात्रा की खोजबीन शुरू की। परिवार के अन्य सदस्यों, रिश्तेदारों से पूछताछ करने के बाद माधवनगर थाने में गुरुवार शाम को आवेदन दिया था।

See also  थाना मदनमहल अंतर्गत वृद्धा की हुई सनसनीखेज अंधी हत्या का खुलासा By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur MP लूट करने के इरादे से किराये का कमरा लेने के बहाने घर में घुसकर की थी वृद्धा की हत्या, दोनो हत्यारे गिरफ्तार, साढे पॉच तोला वजनी सोने के एवं चांदी के जेवर , नगदी रूपये तथा घटना में प्रयुक्त हथोडी एवं मोटर सायकिल जप्त*

सीसीटीवी में दिखी छात्रा

पुलिस ने शुक्रवार को सुबह दशहरा मैदान स्थित सरकारी स्कूल में पूछताछ करने के बाद आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फूटेज की तलाश की है। छात्रा के चाचा ने बताया कि शिवानी दशहरा मैदान कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा दसवीं में पढ़ती थी। बोर्ड परीक्षा में उसे पूरक आई थी। इसके बाद पूरक परीक्षा में भी वह पास नहीं हो सकी थी। गुरुवार को शिवानी अपने पिता मनोहर के साथ ई-रिक्शा में स्कूल से टीसी निकलाने के लिए आई थी। शिवानी को पिता मनोहर ने ई-रिक्शा से मुंगी चौराहे पर छोड़ा था। इसके बाद छात्रा से छात्रा घर नहीं पहुंची। इधर स्कूल वालों का कहना है कि शिवानी स्कूल में अंदर पहुंची ही नहीं कुछ छात्राओं ने बताया कि स्कूल के बाहर उसे मैदान में देखा गया था, लेकिन उससे चर्चा नहीं हुई। इधर सुबह पुलिस ने मुंगी चौराहे स्थित उज्जैन पब्लिक स्कूल के सीसीटीवी फुटेज देखे है, जिसमें शिवानी दशहरा मैदान स्कूल की तरफ जाती हुई दिखाई दे रही है।

See also  शहरों में अवैध निर्माण का सर्वे करा रही सरकार: भूपेंद्र

X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X 

दोपहर बाद तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने पिता को फोन किया

शिवानी के अंकल सुभाष सोलंकी ने बताया कि शिवानी प्रतिदिन उसके पिता मनोहर के साथ ई-रिक्शा में बैठकर स्कूल के लिए आती थी। मनोहर सोलंकी शहर में ई-रिक्शा चलाते है। शिवानी दोपहर 2 बजे स्कूल से छूटने के बाद प्रतिदिन मैजिक वाहन से करीब 2:30 बजे तक घर पहुंच जाती थी। गुरुवार को जब दोपहर बाद तक घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों ने शिवानी के पिता मनोहर को फोन पर सूचना दी। जब मनोहर दशहरा मैदान स्थित स्कूल पहुंचे तो पता चला कि शिवानी स्कूल नही आई थी।

See also  एसएएफ के जवान ने मासूम को पीटा फिर उठा-उठाकर पटका!:रांझी क्षेत्रातंर्गत मस्ताना चौक का मामला, मारपीट के बाद एक्टिवा में बैठाकर ले गया थाने By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 13, agust 2022

छात्रा के पास मोबाइल भी नहीं

छात्रा के परिजनों का कहना है कि छात्रा के पास किसी भी तरह का मोबाइल फोन भी नही है। अभी तक तो हमेशा पिता के साथ जाती थी और दोपहर में छुट्टी होने के बाद मैजिक से घर आ जाती थी। कोई परेशानी नहीं थी। छात्रा के परिवार के सदस्यों ने कहा कि शिवानी के कक्षा दसवी में फेल होने के बाद भी कोई दबाव नही था। परिजनों ने उसे फेल होने पर डांट-डपट भी नही की थी। अचानक शिवानी के लापता होने से परिवार के लोग सदमे में है। इधर पुलिस सभी स्तर पर जांच कर रही है


Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights