Breaking News

ट्रक से हो रही थी गांजा तस्करी, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

 

ट्रक से हो रही थी गांजा तस्करी, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए जिस ट्रक में गांजा की तस्करी हो रही थी उसे भी जप्त कर लिया है…

कटनी। ढीमरखेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी मात्रा में गांजा जप्त किया है। इसके आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए जिस ट्रक में गांजा की तस्करी हो रही थी उसे भी जप्त कर लिया है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि ढीमरखेड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी ट्रक क्रमांक एमएच 40 बीजी 9619 ढीमरखेड़ा की ओर जा रहा है, उससे गांजा तस्करी हो रही है।

See also  गोराबाजार अंतर्गत लेफ्टिनेंट कर्नल के घर में हुई नकबजनी की खुलासा, चुराई हुई पिस्टल-कारतूस तथा सोने एवं हीरे जडित जेवर कीमती 4 लाख रूपये के जप्त By manu Mishra 23July 22

मुखबिर की सूचना पर तत्काल टीम गठित की गई। इसमें उपनिरीक्षक विष्णु शंकर जयसवाल, राजकुमार अहिरवार, आरक्षक पंकज सिंह, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज दुबे, आरक्षक प्रशांत एवं सत्येंद्र को मौके के लिए रवाना किया गया। ग्राम पौड़ी रोड पर पहुंचकर नाकाबंदी की गई। जांच के दौरान उक्त ट्रक को रोककर तलाशी ली गई।

ट्रक की घेराबंदी करते हुए सिमरिया के पुल के पास तलाशी के दौरान संतोष यादव 50 वर्ष निवासी सिंधी कैंप झिन्ना मोहल्ला हनुमान ताल जबलपुर एवं रवि पटेल निवासी उर्दूआ बघेली थाना पनागर के कब्जे से 45 किलो गांजा एवं 3000 रुपये नगद जब्त किए गए।

See also  रक्षाबंधन का महिलाओं को तोहफा:जबलपुर में मातृ शक्ति के लिए निःशुल्क चलेंगी 55 मेट्रो बसें By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur MP
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights