(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
थाना ग्वारीघाट अन्तर्गत हुई सनसनी खेज अंधी हत्या का 24 घण्टे के अंदर खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 21,8,2022
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा पहुंचे थे मौके पर
गुनयाई के शक में बका से हमलाकर की थी हत्या
थाना ग्वारीघाट अपराध क्रमांक 331/2022 धारा 302 भा.द.वि.
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी -*
धर्मेन्द्र बर्मन पिता स्व. गिरजा प्रसाद बर्मन उम्र 40 वर्ष निवासी दुर्गानगर मंच के पास ग्वारीघाट
*जप्ती-* लोहे का बका एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त
दिनॉक 20-8-2022 को दुर्गा नगर स्थित भटोली विसर्जन कुण्ड के पास रोड किनारे एक व्यक्ति की हत्या होने की सूचना पर थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान हमराह स्टाफ के पहुंची, रोड किनारे एक व्यक्ति मृत पड़ा था जिसके दोनों हाथ, पेट, सीने व गले में धारदार हथियार की चोटें थी, आसपास खून फैला था, कुछ दूरी पर काले रंग की एक्टीवा कंमाक एमपी 20 एस.एम. 8223 गिरी पड़ी थी।
मृतक प्रीतम रैकवार उम्र 58 वर्ष निवासी दुर्गा नगर भटोली के बेटे तनुज रैकवार उम्र 30 वर्ष ने बताया कि आज रोजाना की तरह उसके पिता प्रीतम रैकवार सुवह लगभग 10 बजे अपनी एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एस एम 8223 में पालतू कुत्ता लेकर कुत्ते को घुमाने के लिये घर से निकले थे लगभग 30 मिनिट बाद एक छोटा बच्चा हमारे घर दौड़कर आया और बताया कि विसर्जन कुंड के सामने रोड पर अंकल जी पड़े हैं बहुत सारा खून निकल रहा है वह तत्काल विसर्जन कुंड के सामने पहुंचा तो देखा कि सड़क के बाजू से लाल रंग की ईटों की पट्टी पर चित्त हालत मे उसके पिता प्रीतम रैकवार मृत अवस्था में पड़े मिले, पिताजी के गले सीने, पेट, दोनों हाथ में धारदार हथियार की चोटें थीं, आसपास एंव सड़क पर खून फैला एवं पिताजी की चप्पल, चश्मा एवं एक्टीवा पड़ी थी।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी/कैंट सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) तथा *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) स्वयं भी मौके पर पहुंचे।*
वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. डॉ. नीता जैन एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की उपस्थति में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के द्वारा धारदार हथियार से हमला कर हत्या करना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान पतासाजी के ज्ञात हुआ कि पड़ौस में रहने वाले धर्मेन्द्र बर्मन ने मृतक प्रीतम रैकवार के साले एंव साढू भाई से कहा था कि मिल लो 2-4 दिन का मेहमान है, यह जानकारी लगते ही संदेही धर्मेन्द्र बर्मन निवासी दुर्गानगर के घर पर दबिश दी गई जो घर पर नहीं मिला ताला लगा मिला, पतासाजी करते हुये थाना पाटन अन्तर्गत ग्राम गाड़ाघाट बड़ी बहन के गाँव में दबिश देते हुये संदेही धर्मेन्द्र बर्मन को पकड़ा गया, सघन पूछताछ की गई तो पाया गया कि धर्मेन्द्र बर्मन केा शक था कि पड़ोस में रहने वाला प्रीतम रैकवार गुनयाई करता है जिसके कारण लगभग 7 वर्ष पूर्व उसकी पत्नी बच्चे केा लेकर छोड़कर चली गई है, 2 वर्ष पहले मां केा लकवा लग गया, भाई भी बीमार रहने लगा।
दिनांक 20-8-22 को सुबह 10 बजे जब प्रीतम रैकवार एक्टिवा में पालतू कुत्ते को बैठाकर घुमाने निकला तो मोटर सायकल से पीछा करते हुये भटौली विसर्जन कुण्ड के पास पहुॅचा एवं उस समय जब प्रीतम रैकवार पालतू कुत्ते को छोड़कर एक्टिवा में बैठा था अचानक गमछा मेे छुपाकर लाये बके से हमलाकर हत्या कर दी एवं भागकर बादशाह हलवाई मंदिर के पास पहुॅचा तथा गली में लगे ट्रांसफार्मर के बाजू में स्थित टपरे की टीन सेड के नीचे बका को छुपाकर अपनी बड़ी बहन के गांव ग्राम गाड़ाघाट में जाकर छुप गया। आरोपी धर्मेन्द्र बर्मन की निशादेही पर छुपाया हुआ बका तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एमई 8066 जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की गई है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* अंधी हत्या का 24 घण्टे के अंदर खुलासा कर आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमती भूमेश्वरी चौहान, उप निरीक्षक देवी सिंह तोमर, उप निरीक्षक उमंग अग्रवाल, आरक्षक तरूण, मुकेश मसराम, राजेश, जय की सराहनीय भूमिका रही।








Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



