ममता के मंत्री की करीबी पर ED का छापा:घर से 20 करोड़ रुपए कैश मिले, शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े हैं तार
By manu Mishra 23July 2022
पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा। इस कार्रवाई में मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपए नगद बरामद हुए। जांच एजेंसी को शक है कि ये पैसे स्कूल सेवा आयोग (SSC) घोटाले में कमाए गए हैं।
13 जगहों पर की गई कार्रवाई
ED की टीम ने पार्थ चटर्जी, शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, MLA माणिक भट्टाचार्य के घर समेत 13 जगहों पर छापेमारी की। हालांकि इनके यहां कोई नगदी नहीं मिली। ED इस समय पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में भर्ती घोटाले की जांच कर रही है।
ED के अफसर SSC भर्ती घोटाले के सिलसिले में शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे से ही पार्थ चटर्जी से पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि SSC के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति के लिए करोड़ों रुपए का लेनदेन किया गया। जब यह घोटाला हुआ था, उस समय पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे।
शिक्षक भर्ती घोटाला जब हुआ, तब पार्थ चटर्जी (बाएं) शिक्षा मंत्री थे। अभी वे ममता बनर्जी सरकार में उद्योग मंत्री हैं। अर्पिता (दाएं) को पार्थ का बेहद करीबी बताया जाता है।
पार्थ चटर्जी पर अवैध तरीके से नौकरियां देने का आरोप
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
चटर्जी के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की जा चुकी है, जिसमें उनके 10 करीबियों को अवैध तरीके से नौकरी देने का आरोप लगा है। याचिका में कहा गया है कि ये लोग चटर्जी के सिक्योरिटी गार्ड के रिश्तेदार हैं। कोर्ट अगले हफ्ते मामले की सुनवाई कर सकती है।
अर्पिता के घर से जब्त किए गए 2000 रुपए और 500 के नोटों का अंबार। इन्हें गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी।
अर्पिता के घर से 20 मोबाइल फोन भी मिले
चटर्जी की करीबी अर्पिता के घर से 20 से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। हालांकि अभी तक यह नहीं साफ हो पाया है अर्पिता इतने फोन का इस्तेमाल किसलिए कर रही थीं। ED अधिकारियों ने 500 और 2000 के नोटों को गिनने के लिए काउंटिंग मशीन की मदद ली।








Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



