थाना लार्डगंज अंतर्गत हुई अंधी हत्या का चंद घंटो में खुलासा, आरोपी पुलिस गिरफ्त में
नाम पता गिरफ्तार आरोपी-* युवराज करसा पिता राकेश करसा उम्र 19 वर्ष निवासी उजारपुरवा गली न. 1 लार्डगंज
*जप्ती-* घटना मे प्रयुक्त बटनदार चायना चाकू एवं घटना वक्त पहने कपड़े, तथा मृतक का मोबाइल ।
X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X
*घटना विवरण -* थाना लार्डगंज चौकी यादव कालोनी अर्न्तगत आज दिनांक 18-7-22 की सुवह रानीताल शमशान घाट में एक युवक के मृत पडे होने की सूचना पर थाना प्रभारी लार्डगंज श्री मधुर पटेरिया हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ महेन्द्र कनौजिया उम्र 30 वर्ष निवासी रानीताल मुक्तिधाम ने बताया कि उसका छोटा भाई अजय कनौजिया दिनंाक 17-7-22 की रात लगभग 9 बजे घर से अपनी एक्टिवा से गाना गाने का प्रोग्राम करने युवराज होटल जाने का कहकर गया था, उसने रात लगभग 3-30 बजे फोन किया तो मोनू का मोबाइल बंद आ रहा था उसने सोचा कि मोहल्ले मे गमी हो गयी है वहंा बैठा होगा । वह सुवह उठा तो देखा घर के बाहर एक्टिवा रोड किनारे खड़ी थी गाड़ी की चाबी वहीं पर पड़ी थी भाई की तलाश आसपास किया तो उसका भाई रानीताल मुक्तिधाम परिसर के अंदर चबूतरे के पास जमीन पर पड़ा मिला जिसे उठाकर घर लाकर लिटाया देखा कि भाई के पेट में चाकू का घाव था आंत बाहर निकली थी भाई की मृत्यु हो गयी है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमलाकर उसके भाई मोनू उर्फ अजय कनौजिया उम्र 24 वर्ष की हत्या कर दी है।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल मौके पर पहुंचे।
वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. डॉ. नीता जैन की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी लार्डगंज श्री मधुर पटेरिया के नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम को पतासाजी के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक 18.07.22 के रात्रि लगभग 1 बजे मोनू का विवाद युवराज करसा से हुआ था। जानकारी मिलने पर संदेही युवराज करसा पिता राकेश करसा उम्र 19 वर्ष को अभिरक्षा में लेकर सधन पूछताछ की गयी जिस पर पाया गया कि आज रात्रि में 1 बजे आरोपी युवराज की मृतक मोनू उर्फ अजय से रानीताल शमशान घाट के पास मुलाकात हुई, युवराज ने मोनू से कहा कि 3 माह पहले जो गांजा लिया था उसका पैसा तूने नहीं दिया था, मेरे को देना पड़ा था, इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, मोनू ने 2-3 थप्पड युवराज को मारे तो युवराज ने पास मे ंरखा चाकू निकालकर मोनू पर हमला कर दिया एवं भाग कर अपने घर चला गया था।
आरोपी युवराज करसा की निशादेही मे घटना मे प्रयुक्त बटनदार चायना चाकू एवं घटना वक्त पहने कपड़े, तथा मृतक का मोबाइल जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 19-7-2022 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी युवराज करसा अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध चोरी लूट, चाकूबाजी के 7 अपराध पंजीबद्ध होकर विचाराधीन हैै।
*उल्लेखनीय भूमिका-* अंधी हत्या का खुलासा करते हुये चंद घंटो में हत्या के आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी लार्डगंज श्री मधुर पटेरिया, चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक दिनेश गौतम, उप निरीक्षक इंजन सिंह मर्सकोले, पी एस आई विजय धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक जय कुमार झारिया, आरक्षक अनुराग, दान सिंह, मनीष ठाकुर,एवं क्राइम ब्रांच टीम के सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक शेष नारायण ,आरक्षक अनूप, रामसहाय, सायबर सेल के आरक्षक आदित्य एवं अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
[facebook url=”https://www.facebook.com/niotimesnews/videos/1159593574601571″ /]