Breaking News

मकान खाली करवाया तो किरायेदारों ने की मारपीट:मारपीट का वीडियो आया सामने, पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश मे




मकान खाली करवाया तो किरायेदारों ने की मारपीट:मारपीट का वीडियो आया सामने, पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश मे

मकान खाली करवाया तो किरायेदारों ने की मारपीट:मारपीट का वीडियो आया सामने, पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश मे dainik-b.in/vhMbFc6Nctb जबलपुर में एक युवती और उसके पति के साथ किरायेदारों ने जमकर मारपीट की गई, मारपीट की वजह थी कि पीड़ित युवती ने अपने घर में रहने वाली किरायेदार को समय पर बिजली बिल ना देने और मकान में तोड़फोड़ करने के चलते खाली करवा दिया था जिसकी दुश्मनी निभाते हुए सोमवार की रात चार युवक और दो युवतियों ने मिलकर मकान मालिक के साथ जमकर मारपीट की। आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट करते हुए दोनों को धमकाया भी जिसकी शिकायत पीड़ित युवती रांझी थाना पुलिस से की ,पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित युवती मनीषा ने बताया कि वह राँझी थाना के झंडा चौक के पास रहती है, युवती के माता-पिता नहीं है, वह अपने पति के साथ रह रही है। युवती का घर काफी बड़ा है इसलिए उसने कुछ लोगों को किराए पर दे रखा था। पड़ोस में ही रहने वाले मोनू और उसके भाइयों को मनीषा ने 4 माह पहले मकान किराए पर दिया था, पर 2 माह तक जब मोनू ने बिजली का बिल नहीं दिया और घर में तोड़फोड़ भी कर दी जिसके चलते मनीषा ने मकान खाली करवा लिया, यही बात आरोपियों को नागवार गुजरी। सोमवार की रात को तकरीबन 4 लड़के दीवाल कूदकर घर में घुसे और फिर गेट खोलकर दो अन्य युवतियों को भी बुला लिया और सभी ने मिलकर मनीषा और उसके पति गणेश के साथ जमकर मारपीट की। पति पत्नी के साथ मारपीट करने का अब वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चार युवक और दो युवती मनीषा और उसके पति गणेश के साथ मारपीट कर रहे हैं। युवती ने आज रांझी थाने जाकर घटनाक्रम की शिकायत दर्ज करवाई है। मनीषा की शिकायत पर राँझी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जबलपुर में एक युवती और उसके पति के साथ किरायेदारों ने जमकर मारपीट की गई, मारपीट की वजह थी कि पीड़ित युवती ने अपने घर में रहने वाली किरायेदार को समय पर बिजली बिल ना देने और मकान में तोड़फोड़ करने के चलते खाली करवा दिया था जिसकी दुश्मनी निभाते हुए सोमवार की रात चार युवक और दो युवतियों ने मिलकर मकान मालिक के साथ जमकर मारपीट की। आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट करते हुए दोनों को धमकाया भी जिसकी शिकायत पीड़ित युवती रांझी थाना पुलिस से की ,पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

See also  गोलबाजार में विद्युत सप्लाई आज सुबह रहेगी बंद:स्मार्ट सिटी सड़क निर्माण में बाधक विद्युत पोल को हटाएगी; 4 घंटे सप्लाई रहेगी बंद

पीड़ित युवती मनीषा ने बताया कि वह राँझी थाना के झंडा चौक के पास रहती है, युवती के माता-पिता नहीं है, वह अपने पति के साथ रह रही है। युवती का घर काफी बड़ा है इसलिए उसने कुछ लोगों को किराए पर दे रखा था। पड़ोस में ही रहने वाले मोनू और उसके भाइयों को मनीषा ने 4 माह पहले मकान किराए पर दिया था, पर 2 माह तक जब मोनू ने बिजली का बिल नहीं दिया और घर में तोड़फोड़ भी कर दी जिसके चलते मनीषा ने मकान खाली करवा लिया, यही बात आरोपियों को नागवार गुजरी। सोमवार की रात को तकरीबन 4 लड़के दीवाल कूदकर घर में घुसे और फिर गेट खोलकर दो अन्य युवतियों को भी बुला लिया और सभी ने मिलकर मनीषा और उसके पति गणेश के साथ जमकर मारपीट की।

See also  सनसनीखेज हत्या के प्रकरण में आरोपी भूपेन्द्र उर्फ पप्पू गढेवाल को मान्नीय न्यायालय ने किया आजीवन कारावास एवं 1000 रूपये के अर्थदंड से दण्डित

पति पत्नी के साथ मारपीट करने का अब वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चार युवक और दो युवती मनीषा और उसके पति गणेश के साथ मारपीट कर रहे हैं। युवती ने आज रांझी थाने जाकर घटनाक्रम की शिकायत दर्ज करवाई है। मनीषा की शिकायत पर राँझी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

आज का राशिफल दैनिक राशिफल मेष वृष मिथुन कर्क सिंह कन्या तुला वृश्चिक धनु मकर कुंभ मीन मे क्या खास किसकी चमके गी किस्मत ज़रूर पढ़ें

थाना कुण्डम अंतर्गत हमला कर 18 वर्षीय युवती की हत्या, अज्ञात आरोपी की तलाश

Manu Mishra 1 shramveerbharat news
See also  सट्टा एवं जिंदावली खिलवाने वाले शातिर सटोरिये बंसत के घर पर दबिश, नगद 28 हजार 830 रूपये एवं सट्टा पट्टी आदि जप्त
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights